क्राईम /पुलिसन्यूजलोरमी

उपद्रवी तत्वों की हरकत:जैत खाँम्भ स्थल को जलाने की कोशिश! अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने किया जुर्म दर्ज.. 

हरिपथ:लोरमी– 17 जनवरी ग्राम झझपुरी में उपद्रवी तत्वों की बदमाशी ने जैत खाँम्भ स्थल को जलाने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से सेंपल लिया गया है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है। 

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम झझपुरी के मुख्य चौक स्थित में तड़के सुबह चौक के पास सामाजिक स्थल  को अज्ञात तत्वों द्वारा जलने की कोशिश का स्थानीय थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। रिपोर्ट के बाद तत्काल पुलिस एवं जिला प्रशासन हरकत में आये घटना स्थल पर पुलिस एवं तहसीलदार सहित अन्य सुरक्षा कर्मी पहुँचे। 

बताया जा रहा है,शनिवार की तड़के अचानक श्वेत खाँम्भ में आग लगने देखा गया,जिसमें चबूतरा में टाईल्स एवं अन्य जलने का अवशेष देखा गया। गौरतलब है,कि स्थल को नुकसान पहुचाने की कोशिश किया गया है! उक्त करस्तानी किसने किया और क्यो किया ये जाँच का विषय है?जिस पर  पुलिस कार्यवाही में जुट गयी है। पुलिस ने तत्काल फ़ांरेसिक एक्सपर्ट की सहायता से जले अवशेष सहित अन्य साक्ष्यों को एकत्रित कर लेब भेजकर ज्वलंत पदर्थों की पुष्टि कर आवश्यक कार्यवाही तेज कर दी है। 

मामले को लेकर इधर पुलिस ने दोनों तरफ बेरिटेकस लगाकर जगह को सुरक्षित करने में लगी हुई है। जिससे कि भीड़ एकत्रित नही हो सके। प्रशासन ने सामाजिक संगठनों की बैठक बुलाकर आपसी समझाईस देकर मामले में बड़ी पहल भी किया है। अपील भी किया है,किसी की बहकाये में नही आये। 

प्रशासन ने जैतखाम्भ के पास समाज मे मांग पर सीसीटीवी एवं सुरक्षा व्यवस्था में लिए लगवाया गया एवं समाज ने तीन दिवस के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग किये जिस समाज ने सभी धर्य रखने के साथ शांति की अपील किये।

पुलिस ने बताया कि प्राथी के रिपोर्ट पर 298,326 बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटे है।

एसडीएम अजीत पुजारी ने कहा कि झझपुरी मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ़ जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट है,प्रशासन अपने स्तर पर भी जांच कर रही है। लोग शांति बनाए रखे,किसी के भड़कावे में नही आए।

एसडीओपी हरविंदर सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।घटना स्थल पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद लिया गया है,प्रशासन ने घटना स्थल पर सीसीटीवी इंस्टाल किया है,एवं समाज के बीच सार्थक चर्चा हुआ है। समाज के लोगों ने तीन दिवस के भीतर आरोपी को पकड़ने मांग किये है।

error: Content is protected !!
Latest