औराबांधाछत्तीसगढ़जिला पंचायतन्यूजभाजपामुंगेली/लोरमीराजनीति

जिला पंचायत-औराबांधा क्षेत्र में घरों-घर पहुँचकर महिलाओं से ले रही आशीर्वाद-कुंती डॉ उदय जायसवाल..

हरिपथलोरमी-जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 औराबांधा के विभिन्न ग्रामो में भाजपा के समर्थित प्रत्याशी  कुंती डॉक्टर उदय जायसवाल ने जनसम्पर्क कर ग्रामीणों से आशीर्वाद लिया।

कुंती डॉक्टर उदय जायसवाल ने महिलाओं से मिलकर बताया कि भाजपा सरकार द्वारा दिये जा रहे महतारी वंदन योजना से आप सभी के खाते में प्रतिमाह एक हजार राशि भेजकर सम्मान किया है। क्षेत्र अरुण साव उपमुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय ग्रामीण अंचल के विकास के लिए कार्ययोजना बना रखा है,ज़िसके तहत विकास कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम के लोग लगातार उनको आर्शीवाद देकर अपना समर्थन जता रहे है।

कुंती जायसवाल ने कहा जिला के प्रतिनिधित्व करने बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर शेत्र का विकास कार्य जायेगा। महिलाओं के सम्मान में कोई भी समझौता नही करेंगे।

वे क्षेत्र के ग्राम हरनाचाका ,कुभरौली तेलियापुरान, मसना, सेमरसल, बटहा सहित गाँव के पारा मौहले में जनसमर्क कर आर्शीवाद मांगी। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!