किसानछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली/लोरमीवनविभाग

पांच जंगली हाथियों ने भारतपुर चेचानडीह में मचाया उत्पात..मुख्य मार्ग में देखकर सहमे..

हरिपथलोरमी-20 सितंबर ग्राम भारतपुर एवं चेचानडीह में जंगली हाथियों ने  जमकर उत्पात मचाया एवं फसलों को आहार बनाकर गाँव के मुख्य मार्ग में विचरण करता रहा। वनविभाग ने एहतियात हाथियों के सुरक्षा के चलते गाँव मे बिजली व्यवस्था को बाधित किया।

गुरुवार को वनपरिक्षेत्र से सटे हुए ग्राम भारतपुर एवं चेचानडीह में जंगली हाथियों ने धान के फसलों को रौंदकर आहार बनाया। मिली जानकारी के अनुसार पांच जंगली हाथी दिन में एटीआर के जंगलों में निकल जाते है। वही रात ही गाँव मे फसलों को चट करने खलिहान में डेरा डाले रहे है। वनविभाग को ने जैसे ही रात्रि हाथियों की आने की सूचना मिली गाँव मे सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत व्यवस्था को बाधित करवाये।

हाथीयो  ने ग्राम भारतपुर के मुख्य मार्ग में स्थित एक मकान के दरवाजे को तोड़ दिया। एवं चार किसानों के फसलों को नुकसान पहुँचायने। खाने के लालच में जंगली हाथी लोरमी से 8 किलो मीटर दूर भारतपुर- चेचानडीह  मुख्य मार्ग में भ्रमण करते देखे गए यहां उन्होंने दिशा सूचक बोर्ड को तोड़ दिया। मुख्य मार्ग में हाथियों को देखकर उनकी चिंघाड़ सुनकर ग्रामीणों ने भय में रात गुजारे। 

ग्रामीणों ने खेतो में अंगीठी जलाकर खेतो के रखवाली करते नजर आए। वनविभाग ने ग्रामीणों से अपील किया है,की ग्रामीण हाथी से दूर रहे एवं घरों में महुआ नही रखने हिदायत दिये है। किसानो के फसलों का आर्थिक नुकसान का आंकलन कर उन्हें क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करेगी। 

वनरिक्षेत्राधिकारी क्रिस्टोफर कुजूर ने बताया कि पूरा स्टाफ हाथी के निगरानी में लगा है। देररात तक ग्राम भारतपुर एवं चेचानडीह के चार किसानों के खेतों के फसलों को नुकसान पहुँचया है। जिसकी प्रकरण तैयार किया जा रहा है। ग्रामीणों से अपील हाथी से दूर रहे।

error: Content is protected !!