मनियारी नदी में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत…

हरिपथ-लोरमी-8 मई नगर के मनियारी नदी स्थित शिवघाट में नहाने आये युवक की पानी मे डुबने से दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने सूचना पाकर मछुआरे की मदद से लाश को पानी से बाहर निकाला।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को शाम लगभग 4 बजे डबरी पारा में किराए में रहने वाले मृतक कृपाशंकर 21 वर्ष पिता योगिन्द्र सिंह अपने 12 वर्षीय साली के साथ नगर के मनियारी नदी स्थित शिवघाट में नहाने के लिये गया था। नदी के ऊपरी जगह पर अपने साली ऊपर में बिठाकर बोला कि मैं जब नहाऊंगा तो वीडियो बनाना करके नहाने लगा। कुछ समय बाद युवक नही दिखा। घबराए बच्ची डबरी पारा पहुँचकर यह जानकारी अपने बहन व परिजन को दिया। जिसकी जानकारी परिजनों ने थाने में दिये।

मछुआरों ने की मदद-पुलिस घटना की सूचना पाकर तत्काल हरकत में आई। घटना स्थल पहुँचकर युवक को ढूंढने में जुट गयी। पुलिस ने स्थानीय मछुआरों की मदद लेकर जाल से युवक की शव को बरामद किया। मछुआरों ने तीन घण्टा कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से निकला।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को मरचुरी में रखवा दिया है,जिसका पीएम गुरुवार को होगा।