मुंगेली/ पथरिया

मुख्य मार्ग में खड़े पिकप के पीछे घुसी तेज रफ्तार बाइक हादसे में युवक की दर्दनाक मौत…

हरिपथपथरिया21 जून पथरिया- सरगांव मुख्य मार्ग में सड़क हादसे एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना पथरिया सरगांव मेंन रोड ग्राम पड़ियाइन पहुच से पहले मोड़ के पास का है । हादसे में युवक मृतक वीरेंद्र घृतलहरे ग्राम पेंड्री जरेली निवासी की बाइक सड़क में खड़े पिकप के पीछे जा टकराई।यूवक को 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!