पुलिस ने पांच ग्रामीणों को जुआ खेलते पकड़ा , जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही….

हरिपथ • लोरमी – 3 अक्टूबर ग्राम बघर्रा में पांच जुआ खेलने वाले जुवाड़ियो को रंगे हाथों पकड़कर जुआ एक्ट तहत कार्यवाही किया है। आरोपियों से 1030 नगद जप्त किया है।
पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह (IPS) के द्वारा जुआ सट्टा आबकारी, माइनर एक्ट की कार्यवाही करने हेतू जारी निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली, प्रतिभा तिवारी एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी लोरमी माधुरी धिरही के मार्ग दर्शन पर क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 03 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना प्राप्त होने ग्राम बघर्रा मे मंदिर के पास कुछ जुआड़ियान रूपये पैसे का दांव लगाकर काटपत्ती ताश से हार-जीत नामक जुआ खेल रहे है, सूचना पर तत्काल लोरमी पुलिस द्वारा ग्राम बघरों मे महामाहा मंदिर के पास खुला स्थान में घेराबंदी कर 1. खुशराम यादव पिता शिवकुमार उम्र 24 वर्ष 2. कामदा दास पिता हमन दास उम्र 29 वर्ष 3. राजेन्द्र दास पिता स्व. जीवन दास उम्र 39 वर्ष, दीप ध्रुव पिता लखन लाल उम्र वर्ष साकिनान बघर्रा थाना, शेर सिंह पिता भगत सिंह उम्र 32 वर्ष साकिन बघनीभांवर थाना लोरमी को फड़ में जुआ खेलते पकड़े जिनके पास से 1030 रूपये जप्त कर विधिवत गिर कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया उक्त कार्यवाही मे निरी. राजेन्द्र मण्डावी, प्रशिक्षु डीएसपी जितेन्द्र कुम्भकार, प्र. आर. बाली ध्रुव, आर. अरूण साहू, दीपक कुमार, अश्वनी टण्डन, रवि डाहिरे, विनोद ओगरे की भुमिका रहा।