मुंगेली/लोरमी

हीरो शोरूम में लगी भीषण आग,65 नए एवं 40 पुराने बाईक,स्पेयर पार्ट्स जलकर राख लाखों की क्षति के अनुमान, भवन को क्षति पहुंची!

हरिपथलोरमी- 22 जुलाई नगर के पंडरिया रोड कोतरी नाला के पास हीरो शोरूम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। शोरूम में रखे लगभग दो पहिया वाहन विभिन्न मॉडलों के लगभग 65  बाइक एवं लगभग 40 वाहन पुराने व 4 मोटर सायकल सर्विसिंग के लिये आये थे जो पूर्ण रूप से जलकर राख हो गये। आग रात्रि लगभग 9.45 बजे आग लगी जो पांच घण्टे कड़ी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया गया।

जले हुए वाहनों के अवशेष
आग से सब जलकर राख

मिली जानकारी पंडरिया रोड स्थित महेश नवरंग मोटर्स (हीरो शोरूम) में 21 जुलाई की रात लगभग 9.45 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गयी,किसी ने हीरो शोरूम के मालिक महेश चन्द्राकर को जानकारी दिये। स्थानीय लोगो ने नगर पंचायत के दमकल को सूचना दिए लेकिन वाहन में खराब होने तथा देर से चालू होने पर घटना स्थल पहुचने में लगभग डेढ़ घन्टा देर से आग बुझाने का कार्य चालू हुआ। आग तबतक अन्य हिस्सों में फैलकर  भीषण रूप ले चुका था। 

आग फैलने- आग लगने के बाद स्थिति बेकाबू हो रही थी,जो स्थानीय नगर पंचायत का दमकल वाहन काफी नही था,इसलिये पुलिस विभाग ने बिलासपुर, पथरिया,मुंगेली के दमकल वाहन बुलाया गया,जो देररात तक घटना स्थल पर डटे रहे।

नए वाहन जलकर राख

बताया जा रहा है,की आग शुक्रवार को शाम 7.30 बजे शोरूम के कर्मचारी व मालिक सटर बन्द कर घर चले गए। वही लगभग रात्रि 9.30 बजे बजे के आसपास शोरूम के सामने हिस्से में आग वाहनों तक कम लगी थी। जब अग्निशमन का कार्य शुरू हुआ। तब तक आग भयंकर रूप लेकर आग पीछे स्थित वर्क सेक्शन पहुँचकर ड्रम में इंजन ऑइल व ग्राहकों के सर्विसिंग में रखे लगभग 4 बाईक एवं लगभग 35 से 40 नग पुराने मोटर सायकल को आग हवाले में पूर्ण रूप से जलकर राख हो गये है! 

मिली जानकारी के अनुसार शोरूम में नये पुराने वाहन के अलावा वाहनों के नये स्पेयर पार्ट्स भी थे वो आग में क्षति हो गए! आग इतना भयंकर था,की ऑयल से बुझाने में पांच घण्टे तक रात्रि 2 बजे तक दमकल कर्मी लगे रहे। राहत व बचाव में आस पड़ोस सहित अन्य लोग भी सहायता करने लगे रहे। आग से भवन भी जीर्ण शीर्ण अवस्था जा चुका है। आग से इतने व्यापक पैमाने में आर्थिक क्षति से शोरूम मालिक बात करने की स्थिति में नही है? आग लगने का कारण शार्टसर्किट से लगी या अन्य कारणों से यह अभी स्प्ष्ट रूप जानकारी नही चला है? लेकिन जैसा स्थिति देखा गया लोग शार्टसर्किट ही बोल रहें है,जिसकी पुष्टि अभी नही हुई है?

थाना प्रभारी गौरव पांडे ने बताया कि आग लगने की मौखिक सूचना रात में आया था, 1घण्टे के अंदर दमकल घटना स्थल पहुँच गया था। बाद आग बुझाने लोरमी नगर पंचायत के अलावा मुंगेली, पथरिया एवं बिलासपुर से दमकल वाहन को बुलाया गया। जो देर रात आग में काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अभी पता नही चला है।

error: Content is protected !!