रायपुर में बैजनाथ चन्द्राकर के विवाह वर्षगाँठ में नेताओं का बधाई देने तांता, सीएम भुपेश, सागर,लेखनी, खुशबु सहित अन्य जिले के कांग्रेसी एकत्रित हुये

हरिपथ न्यूज रायपुर / मुंगेली — लोरमी पंडरिया के पूर्व विधायक एवं अपेक्स बैंक के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन द्वारा केबीनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बैजनाथ चन्द्राकर व मालती चन्द्राकर की शादी की 50 वी वर्षगाँठ पर प्रदेश के सीएम भुपेश बघेल सहित वरिष्ठ मंत्री सहित कांग्रेसियों का बधाई देने तांता लगा रहा। इस अवसर पर जिला के कांगेसी जनप्रतिनिधियों ने सौजन्य भेंट कर बधाई दिये।
20 फरवरी रायपुर में अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर व मालती चन्द्राकर शादी की 50 वी वर्षगाँठ पर रायपुर स्थित एक निजी हॉटल में ग्रेंड पार्टी का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री विधायक सहित संगठन के पदाधिकारियों सामिल होकर बधाई दिये। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल इस अवसर पर चन्द्राकर दम्पप्ति को बधाई दिए। मुंगेली जिला के जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चन्द्राकर महिला कांगेस कार्यकर्ताओं के साथ भेंट कर उन्हें बधाई देकर आशीर्वाद लिये। इस अवसर पर उन्होंने सीएम से भी मुलाकात कर अन्य मंत्री विधायक से मिली व जिले के बारे में चर्चा किये।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस ने श्री चन्द्राकर दम्पप्ति को गुलदस्ते प्रदान किये व उनको जिला का दौरा करने आग्रह किया। उनके साथ मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी, जनपद सभापति विद्यानन्द चन्द्राकर, किसान नेता शोभा कश्यप, लखन कश्यप सहित अन्य रहे।




चन्द्राकर दम्पप्ति को लोरमी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष खुशबु आदित्य वैष्णव ने ने बुके भेंट कर उनसे आशीर्वाद लिये तथा क्षेत्र किसानों के रिकार्ड खरीदी एवं बैंक की कुशल प्रबंधन के लिये बधाई दिये। इस अवसर वे महिला आयोग के अध्यक्ष किरणमयी नायक सहित अन्य अटल श्रीवास्तव, अरुण सिंह चौहान, सीमा वर्मा वरिष्ठ कांग्रेसियों से मुलाकात किये।
भिलाई विधायक के निवास पहुँची खुशबु वैष्णव — युवा मितान क्लब के प्रदेश समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब युवा विधायक देबेन्द्र यादव के जन्मदिन के अवसर पर उनके रायपुर स्थित निवास में सौजन्य भेंटकर उनके केक काटकर शुभकामनाएं प्रेसित किये। इस अवसर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा से मुलाकात कर उन्हें नगर आने न्योता दिये। इस मौके पर , सिबली मेराज खान, अदित्य वैष्णव ,आदिल खान , अजय यादव, विक्की यादव संदीप वैष्णव, कृष्णा साहु, नीरज घोरे, भावेश शुक्ला अनिमेश सिंह सहित अन्य साथ रहे।