मोहतराकुर्मी मे 20 दिनों में 9 किसानों के 40 एकड़ के पैरावट जलकर राख! हादसे से ग्रामीण दहशत में…

हरिपथ–लोरमी-13 दिसम्बर ग्राम मोहतरा कुर्मी मे विगत 20 दिनों से अलग अलग स्थानों में 9 किसानों के धान का पैरावट में अचानक आग लगने के कारण 40 एकड़ से अधिक कोठारों में रखें पैरावट जलकर राख हो चुका है। गाँव में इस हादसे को लेकर दहशत व्यप्त है। एक किसान को छोड़कर सभी पीड़ितों ने लालपुर थाने में सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया है!
कुछ ग्रामीण इसे दैवीय प्रकोप को लेकर गांव में पूजा पाठ अनुष्ठान की तैयारी में लगे है। गाँव से मिली जानकारी के अनुसार 20 दिनों से अलग अलग स्थानों में रँखे पैरावट में आग लग रही है।

किसान जिनके पैरावट जले– शिवचरण पिता कटरी कुलमित्र,सुनील कश्यप पिता पोखन कश्यप, परस कश्यप पिता भक्ति कश्यप, अक्षय कुलमित्र पिता स्वतंत्र कुलमित्र 16 एकड़ के पैरा आग लग ने क्षति पहुची है। रामनिहोरा कश्यप पिता झडुवा कश्यप 4 एकड़ की पैरा मे आग , रोहित कुलमित्र पिता भगवती कुलमित्र 4 एकड़ मे आग, राजकुमार कश्यप पिता द्वारिका कश्यप एकड़ मे आग ,राजेंद्र शर्मा पिता अमृत शर्मा के 4 एकड़ मे आग , हुलाश राम कश्यप पिता मुडुल कश्यप के 8 एकड़ मे आग, रवि शर्मा पिता अमृत शर्मा के 5 एकड़ मे आग लगकर पैरावट राख हो चुका है।
ग्राम के दीना कश्यप ने बताया कि हादसे से जनो मे दहशत का माहौल है, रात जगा कर रहे है,किसान अपने पैरावट की सुरक्षा कर रहे है। इन्होंने गाँव मे दैवीय प्रकोप के बारे में जानकारी दिया है। समय मे दमकल नही पहुँचने से किसानो ने दुख व्यक्त किये है।
एसडीओपी माधुरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है,एक मामले में आगजनी का रिपोर्ट दर्ज किया गया है,बाकी मामले में जांच किया जा रहा है।