क्राईम /पुलिसन्यूजबिलासपुरमस्तूरी

महिला का ध्यान भटकाकर चोरी करने वाले शातिर आरोपी एवँ नाबालिग को पुलिस ने ओडिसा बार्डर से किया गिरफ्तार… 

हरिपथ; बिलासपुर/मस्तूरी– 5 जनवरी, बैंक से महिला 102000 ₹ निकालकर पैदल पैदल स्टेट बैंक मस्तुरी जा रही थी, कि मेन रोड पर संतोष किराना दुकान के पास किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा महिला के कपड़ों पर कचरा फेंककर ध्यान भटकाकर चोरी करने के मामले में ACCU एवं मस्तुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाह ओडिशा के बोर्डर से पकड़ा शातिर चोर सचिन ध्रुव एव एक विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार। 20000 रुपया नगद जप्त कर आरोपी  एक विधि से संर्घर्षरत किशोर सचिन ध्रुव पिता राजेश ध्रुव उम्र 22 साल निवासी ग्राम भीमखोज संतोषी ननगर वार्ड क 04 थाना खल्लारी जिला महासमुंद (छ.ग.)

पुलिस ने मामले का विवरण बताया कि प्रार्थियां प्रेम कुमारी कुर्रे दिनांक 30.12.2025 को अपने घर से अकेली पैसा निकालने के लिए मस्तुरी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक आटो में बैठकर आयी थी। बैक से कुल 102000 / रू निकालकर पैदल पैदल स्टेट बैंक मस्तुरी जा रही थी कि मेन रोड पर संतोष किराना दुकान के पास किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा महिला के कपड़ों पर कचरा फेंका गया जो प्रार्थीय अपने कपड़ों को झाडने लगी और पेड के डगाली के उपर हाथ में रखे थैला एवं पैसा को रख कर साडी को धोने लगी धोने के बाद देखी तो थैला में रखे 102000 / रू को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है प्रार्थियां के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से) द्वारा
अज्ञात आरोपियो को पकडने एवं चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु निर्देश देने पर घटना स्थल एवं आस पास सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आरोपी सचिन ध्रुव एवं विधि संर्घषरत बालक का पता चलने से आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चोरी गई रकम में से 20,000 रुपए बरामद कर आरोपी सचिन ध्रुव को गिरफ्‌तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया है।

error: Content is protected !!
Latest