
भाँचा राम के स्वागत में जलाये दीये– 22 जनवरी को अयोध्या में हमारे छत्तीसगढ़ के भँचा राम आने वाले हैं, जय श्री राम होने वाला है-अरुण साव लोरमी में आयोजित हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपमुख्यमंत्री अरुण साव बतौर मुख्यातिथि सामिल हुये।

हरिपथ–लोरमी– 13 जनवरी 2024// केंद्रीय योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मानस मंच में उपमुख्यमंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाओं ने पारंपरिक सुआ नृत्य के साथ उप मुख्यमंत्री श्री साव का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने शिविर में लगाए गए योजनाओं से संबंधित विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों की समस्याओं को सुना और उस संबंध में आवेदन भी लिए।

विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य गाॅंव गरीब और आमजनता तक योजनाओं की शत प्रतिशत पहुंच सुनिश्चित करना है तथा उन्हें लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा आमजन मानस तक केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिये शुरू की गई है। इस अभियान के जरिए अंतिम पात्र व्यक्ति तक केन्द्र सरकार की योजना का लाभ पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाएगा तथा सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से मौके पर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है और समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री साव ने विकसित भारत संकल्प कैलेण्डर जारी किया तथा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया ।

पैसे की कमी नही होगी-आप लोगों के आशीर्वाद से मैं उपमुख्यमंत्री बना हूं यहां के नगर पंचायत अध्यक्ष ने लंबा चौड़ा मांग रखा है,क्षेत्र और विकास की तरक्की के लिए आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं यहां पैसे की कभी कमी नहीं होगा।हम सब मिलकर लोरमी क्षेत्र को विकास और तरक्की के लिए कार्य करेंगे।

कार्य योजना में लगे अधिकारी-क्षेत्र में अधिकारी लोगों को कहां-कहां का रोड जर्जर अवस्था में है, उसकी स्वीकृति की तैयारी विभागीय कर्मचारी अधिकारी जुट गये है।बिजली विभाग के अधिकारी लोग कहां ट्रांसफार्मर की जरूरत है, जिसकी तैयारी कर रहे हैं, क्षेत्र में दो नए सभी स्टेशन निर्माण जल्द होगा 33 केव्ही 11 का नया तार भी बिछेगा। नये ट्रांसफार्मर एवं ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए अधिकारी कार्य योजना बना रहे हैं।

मैं आप लोगों को पूरा भरोसा दिलाना चाहता हूं ,कि इस क्षेत्र से मैं विधायक हूं पूरी ईमानदारी के साथ विकास के कार्य को पूरा करूंगा। यहां के नगर पंचायत अध्यक्ष को भी मैं आश्वत करता हूं कि आप योजना बनवाइए राशि की कमी नहीं होगी। आप अच्छा काम होना चाहिए।जनता के हित के लिए योजना बनाती है और लाभ आपको हर हाल में उठाना है।

भाँचा राम के स्वागत जलाये दीये– 22 जनवरी को अयोध्या में हमारे छत्तीसगढ़ के भँचा राम आने वाले हैं, जय श्री राम होने वाला है, पूरा हिंदुस्तान पूरे दुनिया में हमारे भाँचा के जय-जयकारा होना है। भव्य और दिव्य मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह है। पूरी सरकार अयोध्या जाएगी।
पहले योजना में सरकार ने 55 साल से ऊपर के बुजुर्ग लोगों को अयोध्या ले जाने का काम करेगी। उसके बाद क्रमशः 18 साल के ऊपर के लोगों को अयोध्या का दर्शन ककराएंगे।

25 जनवरी के बाद यात्रा शुरू होगी अभी वहां संत लोगों का डेरा है। इससे पहले हमको खूब पूजा पाठ करना है ,हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को लेकर एक बीड़ा उठाया है, और सार्वजनिक स्थलों का स्वयं झाड़ू लेकर साफ सफाई करने जुट गए हैं, मंदिरों की साफ सफाई करने जुट गए हैं । आप सभी से मेरा अपील है कि 25 जनवरी से पहले जितने सार्वजनिक स्थल है और मंदिर देवालय हैं इसकी साफ सफाई करने में आप जुट जाए इसलिए क्योंकि हमारे भँचा राम आने वाले हैं। छत्तीसगढ़ श्रीराम का ननिहाल है सबसे ज्यादा खुशी छत्तीसगढ़ वासियों को हैं, क्योंकि हमारे भाँचा का भव्य मंदिर अयोध्या में बन रहा है, तो छत्तीसगढ़ से ज्यादा खुशी कहीं और नहीं होगी। 500 साल के इंतजार के बाद भव्य मंदिर निर्माण हुआ है हमको तैयारी करना है 22 जनवरी को अपने घर में पांच दिए जलाने अपील किये।


नगर को सवारने की मांग-नगर पंचायत अध्यक्ष अंकित रवि शुक्ला ने अपने मांग में कहा कि 1983 में बने नगर पंचायत लोरमी को पालिका का दर्जा दिलाने मांग किये। 40 वर्षों में क्षेत्रफल और यहां की जनसंख्या में वृद्धि हुई है, उन्होंने अरुण साव से मांग किया की मनियारी नदी में सिवरेज ट्रीटमेंट प्लाट (एसटीपी) नगर ईनडोर स्टेडियम निर्माण, विकसित उद्यान निर्माण, नगर के हाई स्कूल मेदान में फ्लड लाईट एवं विद्युतीकरण कार्य,मनियारी पुलिया से मुख्य मार्ग होते हुए कोतरी नाला तक स्ट्रीट लाईटिंग कार्य (15 में विला में प्रस्तावित), वार्ड 6,4 ,12 के मध्य लोक निर्माण द्वारा प्रस्तावित गुरुद्वारा से नया बस स्टेण्ड होते हुए मुख्यमार्ग तक बीटी रोड निर्माण की मांग की है।

हितग्राहियों को किया गया चेक एवं सामग्री का वितरण-विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हितग्राहियों को चेक एवं सामाग्री का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 20 से अधिक हितग्राहियों को चेक का वितरण किया गया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 06 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन का वितरण तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्रक का भी वितरण किया गया। *हितग्राहियों ने संकल्प यात्रा को सराहा और साझा किए अपना अनुभव* कार्यक्रम में लाभार्थियों ने अपने अनुभव भी साझा किए, उन्होंने जल जीवन मिशन, निःशुल्क ईलाज, मुफ्त राशन, गैस कनेक्शन, पीएम स्वनिधि योजना, आवास योजना, उज्ज्वला योजना सहित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाले लाभों के बारे में अपने अनुभव साझा किए। लोरमी की पूर्णिमा गुप्ता और अन्नपूर्णा कश्यप ने उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन प्राप्त करने पर खुशी जाहिर की और इसके लिए शासन को धन्यवाद दिया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित होने पर लोरमी की चमेली देवागंन और तुलसी ने सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परीक्षण कर आवश्यक दवाईयां व परामर्श उपलब्ध कराया गया, नागरिकों ने शिविर में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाया और खुशी व्यक्त करते हुए सरकार का आभार भी जताया।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक तोखन साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला,नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनुराग दास वार्ड के पार्षद किरण राकेश दुबे ,कोमल गिरी गोस्वामी, गुरमीत सलूजा ,अंजना देवी दास, प्रदीप मिश्रा, विनय साहू ,साहूकार साहू, विक्रम सिंह, वर्षा सिंह, रवि शर्मा, उदय जायसवाल, प्रह्लाद जयसवाल, रामावतार राजपूत, जिला पंचायत सदस्य रानू संजय केसरवानी, शीलू साहू ,लक्ष्मी सेवक पाठक, दिनेश साहू, रामेश्वर बंजारे ,विश्वास दुबे, विकास केशरवानी, महेंद्र खत्री,दुष्यंत खत्री, ,सुशील यादव एवं पार्षद अंकिता धर्मेन्द्र गिरी, चंद्रप्रभा दास वैष्णव, सालिक बंजारे,उत्तम धुर्वे, सुरेश श्रीवास, वंदना सिंह, राजेन्द्र सलूजा (रिक्की) उर्मिला ध्रुव, घनेन्द्र सिंह राजपूत, विनय साहू, मनोज जायसवाल, कमलाकांत, सीएमओ लालजी चंद्राकर, सीईओ राजीव तिवारी, एसडीएम प्रवीण तिवारी उपस्थित रहे। मंच संचालन दिनेश साहू एवं श्रवण चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित रहे।