लोरमी को नगरपालिका दर्जा से लेकर ढेरों मांगे, क्षेत्रवासियों को सीएम भुपेश बघेल से उम्मीदों का भरोसा….

हरिपथ || लोरमी || 8 मई को विकासखण्ड के ग्राम चंदली सहित ग्राम खुड़िया में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया सीएम भुपेश बघेल आएँगे?. करोड़ो के विकास कार्यो की लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। लंबे अंतराल के बाद भुपेश किसी शासकीय कार्यक्रम में वे क्षेत्र में दिनभर बिताने के बाद सांध्यकाल गन्तव्य स्थान के लिये लौट जाएंगे। आरईएस से मिली जानकारी के अनुसार सीएम भुपेश बघेल लगभग 21 कार्यो का लगभग 13 करोड़ 71 लाख 54 हजार के निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे! जिसमें दो स्थानों के लोकार्पण एवं 19 स्थानों के शिलान्यास है।

सीएम भुपेश की दौरा को लेकर कांग्रेसियों में उत्साह का मौहाल तो क्षेत्रवासियों को मुख्यमंत्री से ढेरों सौगात की भरोसा लागये बैठे है! हेलीकॉप्टर से सीएम 11.45 बजे पहले वे ग्राम चंदली में रीपा के कारखाने का निरक्षण कर ग्रामीणों व महिला समूह से मुलाकात करेंगे। उसके बाद हेलीकॉप्टर से 12.55 बजे ग्राम खुड़िया में सर्व प्रथम वे मंदिर दर्शन व बांध किनारे स्थित स्व राजीव गांधी के प्रतिमा में माल्यार्पण कर खुड़िया के जैव विविधता पार्क का अवलोकन कर हितग्राहियों से मुलाकात करेंगे। वे ग्राम में आयोजित प्रसिद्ध कार्यक्रम भेंट मुलाकात में ग्रामीणों से फिटबैग लेंगे एवं यहाँ अलग-अलग लोगों से चर्चा भी करेंगे। दोपहर 3 बजे हेलीकॉप्टर से लोरमी के लिये रवाना होंगे जहाँ लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह में विभिन्न समाज प्रमुख एवं अन्य लोगो से भेंट भी करेंगे।
सीएम देंगे करोड़ो की सौगात-13 करोड़ 71 लाख रूपए से अधिक के विकास और निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 8 मई को लोरमी विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात के दौरान खुड़िया में 13 करोड़ 71 लाख 54 हजार के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इनमें 1 करोड़ 20 लाख 33 हजार रूपए के 2 कार्यों का लोकार्पण और 12 करोड़ 51 लाख 21 हजार रूपए के 19 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। जिन विकास कार्यों का भूमिपूजन होगा उनमें 2 करोड़ 79 लाख 5 हजार रूपए की लागत से ग्राम डिंडौरी से नवागांव दयाली मार्ग लम्बाई 1 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 1 करोड़ 57 लाख 99 हजार रूपए की लागत से जिले में संचालित अनुसूचित जाति-जनजाति, छात्रावास-आश्रमों में अनुरक्षण-जीर्णोद्धार, लघु निर्माण रंगाई-पुताई (गोबर पेंट) के कुल 24 कार्य, 78.74 लाख रूपए की लागत से ग्राम बिजराकापाखुर्द से कुदूरताल मार्ग लम्बाई 5.05 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 76.06 लाख रूपए की लागत से टी 2 से पथर्री लम्बाई 5 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 75 लाख रूपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरमपुर का निर्माण कार्य, 66.53 लाख रूपए की लागत से ग्राम बघर्रा से कोदवामहंत लम्बाई 4.32 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 64.15 लाख रूपए की लागत से एल 087 से भूतकछार 4.23 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 60.86 लाख रूपए की लागत से एल 069 अमलीडीह से कोईलारी 3.05 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 58.12 लाख रूपए की लागत से टी 9 से बुधवारा 3.06 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 54.76 लाख रूपए की लागत से ग्राम कोदवामहंत से कोसाबाड़ी 2.947 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 46.92 लाख रूपए की लागत से एल 029 खेकतरा से नथेलापारा 2.37 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 44.36 लाख रूपए की लागत से ग्राम कुदूरताल से पथरताल 2.34 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 37.00 लाख रूपए की लागत से अग्रसेन वार्ड लोरमी में शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का निर्माण कार्य, 33.45 लाख रूपए की लागत से रंगियापारा से परदेशीकापा 2.005 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 29.60 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोरमी में हमर लैब निर्माण कार्य, 29.30 लाख रूपए की लागत से एल 087 से करूहानार 1.71 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 26.60 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोरमी में ब्लड बैंक निर्माण कार्य, 16.36 लाख रूपए की लागत से ग्राम डिण्डौरी में शासकीय आयुर्वेद औषधालय निर्माण कार्य और 16.36 लाख रूपए की लागत से ग्राम कोदवामहंत में शासकीय आयुर्वेद औषधालय निर्माण कार्य शामिल है। इसी तरह 92.60 लाख रूपए की लागत से शासकीय राजीव गांधी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी में अतिरिक्त कक्ष निर्माण और 27.73 लाख रूपए की लागत से ग्राम अखरार में उपस्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण करेंगे।
क्षेत्रवासियों की प्रमुख मांग – लोरमी को नगरपालिका का दर्जा, जिला के सबसे बड़ी आम एवं मवेशी बाजार ग्राम गोडखामही को नगर पंचायत का दर्जा। अचानकमार टाईगर रिजर्व का पर्यटकों के लिये एक प्रवेश गेट। नगर में एक पेयजल के पानी टँकी का निर्माण। पुराने अस्पताल को 20 बिस्तर हॉस्पिटल में तब्दील। नगर के मनियारी नदी किनारे नाली के साथ चौपाटी निर्माण, विश्राम गृह से ग्राम ढोलगी,परसवाड़ा चेचांडीह मार्ग नवीनीकरण, ग्राम खुड़िया वनाचंल को औरापानी के रास्ते मध्यप्रदेश के गोपालपुर को पक्की सड़क निर्माण को जोड़ना। आईटीआई में ट्रेड बढ़ाना। शक्कर कारखाना, इनडोर स्टेडियम, विभिन्न ग्राम में आत्मानंद स्कुल सहित सबसे ज्यादा सड़क व पुल पुलिया निर्माण की मांग सामने आई है। इसीप्रकार कांगेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सागर सिंह के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चन्द्राकर एवं किसान कांगेस, भजापा पार्टी, गोडवाना गड़तन्त्र पार्टी, अचानकमार संघर्ष समिति, पत्रकार संघ द्वारा भवन निर्माण, क्षेत्र के जनपद सदस्यों, विकासखण्ड के सभी सरपंच एव सरपंच संघ के अलावा 24 समाजिक सँगठनो ने अपनी मांगे एसडीएम को बतौर ज्ञापन सौंपे है। जिसकी लिस्टिंग कर जिला कलेक्टर को अवगत कराया जायेगा।
गौरतलब है,की सीएम भुपेश बघेल लगभग तीन वर्ष बाद लोरमी क्षेत्र का दौरा कर रहें,तो लोगो को उनसे उम्मीद के साथ भरोसा भी है,की लंबित मांगो पर गौर कर क्षेत्र के विकास को नया आयाम देकर सौगातें की घोषणा करेंगे। ग्रामीण अंचल उनसे बड़ी उम्मीद के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को बड़ी उपलब्धि देकर जाने की बांते चर्चाएं जोरो पर है। आरईएस से मिली जानकारी के अनुसार सीएम भुपेश बघेल लगभग 21 कार्यो का लगभग 13 करोड़ 71 लाख 55 हजार के निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे! जिसमें दो स्थानों के लोकार्पण एवं 19 स्थानों के शिलान्यास है।
जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चन्द्राकर ने बताया वे नगर पंचायत लोरमी को नगरपालिका का दर्जा,खुड़िया को राजस्व ग्राम का दर्जा, ग्राम खुड़िया में पर्यटन विकास के लिये 1 करोड़ स्वीकृति, नवीन महाविद्यालय, गोडखामही को नगर पंचायत का दर्जा, लोरमी में आदिवासी छात्रावास एवं स्टेडियम, ग्राम खुड़िया को उपस्वास्थ्य केंद्र करने, ग्राम लगरा,लालपुर में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोंलनें सहित 15 स्थानों में पक्की सड़क निर्माण की मांग पत्र सौंपेगें।


जिलाध्यक्ष सागर सिंह ने बताया कि 8 मई को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ग्राम चंदली व ग्राम खुड़िया में भेंट मुलाकात कार्यक्रम एवं नगर के विश्राम गृह में सामजिक सँगठनो से मुलाकात करेंगे। वे क्षेत्रवासियों की प्रमुख मांगे उनके सामने रखेंगे जिसमें लोरमी को नगरपालिका का दर्जा दिलाने, नगर के मनियारी नदी किनारे नाली के साथ चौपाटी निर्माण एवं इनडोर स्टेडियम, ग्राम लगरा जिला सहकारी बैंक की शाखा एवं ग्राम बिजराकछार में विद्युतीकरण कराने। ग्राम खुड़िया, अखरार, डिंडोरी में आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कुल खोंलनें सहित अन्य मांगे रखने की बात कही ही। उन्होंने कहा की सीएम उदारवादी नेता है,जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र की मांग को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करेंगे।
