क्राईम /पुलिसगोंडखाम्हीन्यूजबिलासपुर/ लोरमीवाहन

पुलिस ने गोंडखाम्ही के युवक को पाँच चोरी के बाईक सहित  किया गिरफ्तार…

हरिपथबिलासपुर/लोरमी-सिटी कोतवाली क्षेत्र में मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी से चोरी किये 5 नग मोटर सायकल को बरामद कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपी-विशाल यादव पिता शिव यादव उम्र 23 वर्ष निवासी गोंडखाम्ही थाना लोरमी जिला मुंगेली के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया।

    पुलिस ने मामले का संक्षिप्त विवरण बताया   कि थाना सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान शनिचरी बाजार वाल्मीकी चौक के पास एक हीरो होण्डा पैशन काला रंग का मोटर सायकल कमांक सीजी 10/यू 1741 को चेक किया गया चालक द्वारा गाडी का कोई दस्तावेज पेश नहीं करने पर कडाई से पुछ-ताछ किया गया जो चालक विशाल यादव द्वारा उक्त मोटर सायकल को डीपी कालेज के पास से चोरी करना बताया आरोपी से और भी चोरी के संबंध में पुछताछ किया गया जो थाना सिटी कोतवाली व सिविल लाईन के अलग-अलग क्षेत्र टिकरापारा से एक्टिवा क्रमांक सीजी 10/यू 9000, खटिक मोहल्ला टिकरापारा से एक्टिवा क्रमांक सीजी 10/बीयू 6471, सिम्स अस्पताल से एचएफ डिलक्स – सीजी 10/एनबी 7004, तालापारा से एक्टिवा 6ी नेव्ही कलर कमांक सीजी 10/बीयू 6629 को चोरी करना बताया है। आरोपी विशाल यादव से ग्राम गोंडखाम्ही थाना लोरमी जिला मुंगेली से 05 नग मोटर सायकल कीमती (लगभग 1,00000रू) को समक्ष गवाहों के बरामद कर जप्ती कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

    error: Content is protected !!