त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सफलता के लिए गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने रिटर्निंग अफसर एवं कमर्चारीयो की पीठ थपथपाई…..

हरिपथ–लोरमी– 23 फ़रवरी ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण कुमार नवरंग ने अधिकारियों की पीठ थपथपाई। कर्मचारियों के व्यवस्था देखकर ब्लॉक के रिटर्निंग ऑफिसर शेखर पटेल के नेतृत्व में पूरा पंचायत निर्वाचन कार्य निर्विघ्न रूप से आयोजित कराया गया जो पूर्ण रूप से सफल रहा।

उनके सहयोगी के रूप में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पंचराम घृतलहरे, शांतनु तारम एवं मास्टर ट्रेनर राघवेन्द्र सोनी, जी. एल. डड़सेना, प्रमोद नामदेव ने इस निर्वाचन को सफल बनाने में उनका भरपूर सहयोग मिला।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शुरुआत से लेकर अंतिम चरण परिणाम की घोषणा तक हर एक चरण का कार्य सुगमतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
जिले में सबसे अधिक करीब 9 लाख बैलट पेपर उपयोग हुआ, मतदान दलों का प्रशिक्षण, नामनिर्देशन का कार्य, वितरण वापसी केन्द्र में साफ-सफाई, काउंटर की व्यवस्था, सभी मतदान अधिकारियों के बैठने, मिलान करने, पेयजल, खाने की व्यवस्था, सामग्री प्राप्त करने एवं जमा करने से लेकर हर एक कार्य बहुत ही व्यवस्थित रहा। ब्लॉक लोरमी में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की सराहना लोरमी एवं जिला से लेकर रायपुर प्रदेश मुख्यालय तक की जा रही है।
रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) शेखर पटेल ने बताया कि
“त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन लोरमी 2025 का कार्य पूर्ण रूप से सफल रहा। इस कार्य को सफल बनाने में लोरमी की पूरी टीम ने बहुत मेहनत की, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं मास्टर ट्रेनर ने अपना पूर्ण योगदान दिया और RO से लेकर प्यून एवं कोटवार तक हर एक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी की मेहनत रंग लाई।”
” मेनका प्रधान”-उप जिला निर्वाचन अधिकारी, ने बताया कि ब्लॉक लोरमी के त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 का प्रबंधन बहुत ही अच्छा था और निर्वाचन शांतिपूर्ण रहा।”

“लोरमी जनपद पंचायत क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी पर मतदान दलों के भोजन व्यवस्था, रहने की व्यवस्था, साफ सफाई और मानदेय नगदी भुगतान, सभी कार्य यहां तक पेटी जमा करने में भी कोई परेशानी नहीं हुआ। धन्यवाद लोरमी”
कृष्ण कुमार राजपूत”*पीठासीन अधिकारी, मतदान केन्द्र क्रमांक 376, पूर्व माध्यमिक शाला, पठारीकापा*
“वाकई में इस बार रहने, भोजन की व्यवस्था बेहतर रही, मतदान सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ, गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के सभी शामिल अधिकारी-कर्मचारी एवं सहयोगी, रसोईया समूह, सफाई कर्मचारी, स्व-सहायता समूह, बस चालक परिवार, सचिव साथियों का आभार जताया है।