कार्यवाहीक्राईम /पुलिसन्यूजबिलासपुर/कोटावनविभागवाहन

सागौन से लदी पिकअप वाहन: आरोपी को वनविभाग ने गिरफ्तार कर भेजा जेल…

हरिपथ:बिलासपुर/कोटा-12 जनवरी वन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पिकअप वाहन में सागौन 14 नग लठ्ठा सहित एक प्रमुख तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।  जप्त सागौन का कीमत विभाग ने 1 लाख 56 हजार 593रु अनुमानित मूल्य आंकी है,वाहन सहित कुल  2 लाख 40 हजार कीमत जप्त बताया जा रहा है! कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप  मचा हुआ है।

वनविभाग से मिली जानकारी के अनुसार सागौन प्रजाति की इमारती की अवैध कटाई करके परिवहन किए जाने की सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी सुरेश कुमार बंजारे ने वन विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए विभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोटा सर्कल के स्टाफ के साथ कक्ष क्रमांक RF2494 में एक पिकअप वाहन में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सागौन प्रजाति के इमारती लकड़ी लोड किया जा रहा था,वन विभाग के अमले एवं कोटा पुलिस की टीम पूछताछ के लिए वाहन के करीब जाने पर पिकअप वाहन क्रमांक CG-12-E-0558 के चालक द्वारा तेजगति से जंगल की ओर भागने लगे जिसके बाद वन अमले के पिकप वाहन का पीछा करते हुए तस्कर आरोपी अनिल पिता शिवकुमार श्रीवास को धरदबोचा जबकि अन्य सहयोगी आरोपी मौके से फरार हो गए।

पिकअप वाहन में कुल 14 नग लट्ठा लोड थे..कक्ष क्रमांक RF2494 में वन अमले ने जाकर देखा तो 22-नग लट्ठे और मिले तो कुल 36 नग सागौन वनोपज- 2.832 घ.मी. की जप्ति की कार्यवाही कर पीओआर प्रकरण क्रमांक 17821/11 12-जनवरी को जारी कर 36-नग वनोपज को जप्त कर वाहन में ही लोड कर कार्टिन चालान 71/24, 25 से विक्रय काष्ठागार कोटा परिवहन कराया गया..जप्त वनोपज का मूल्य 156593.00 एवं जप्त वाहन का अनुमानित मूल्य 240000.00 आंकी गई है।

मामले के मुख्य आरोपी अनिल श्रीवास को 12 जनवरी को गिरफ्तार कर कोटा प्रथम श्रेणी न्यायालय के समक्ष 12 दिनों की न्यायिक रिमांड में आरोपी को जेल दाखिल किया गया।

वन विभाग व कोटा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में वन परिक्षेत्र कोटा के परिक्षेत्र सहायक विनय तिवारी, वनरक्षक लक्ष्मी साहू, उदय श्रीवास्तव ,देव यादव, दैनिक श्रमिक, राजीव भट्ट, रवि साहू मनोज यादव एवं कोटा पुलिस के आरक्षक प्रफुल यादव, दीप सिंह कंवर सामिल रहे।

error: Content is protected !!
Latest