स्वयंभू स्वरूप में आम वृक्ष के नीचे भगवान विघ्नहर्ता गणेश जी विराजमान◆स्वामी शिवानन्द…


हरिपथ:बेलगहना-(विजय कोल) जीपीएम जिले के गौरेला ब्लाक मे प्राचीन काल से भारत के दक्षिण पथ ( बद्रीनारायण से रामेश्वरम ) पथ पर कालीग्राम स्थित है। 1974 में पूज्य सद्गुरु देव भगवान द्वारा गणेशपुरी कारिआम आश्रम की स्थापना किया गया।जँहा स्वयंभू स्वरूप में आम वृक्ष के नीचे भगवान विघ्नहर्ता गणेश जी विराजमान है,जिनके दर्शन मात्र से सर्व मनोकामना पूर्ण होता है।इस अवसर पर स्वामी शिवानंद महाराज जी का मंगलमय पदार्पण हुआ, के भगवान श्री गणेश जी का विधिवत पूजन किया गया। छत्तीसगढ़ की प्रमुख त्योहारों में से एक हरितालिका तीज व्रत श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना में आश्रमिक माताएं एवं बहने के द्वारा बड़े ही उमंग के साथ मनाया गया।

यह त्योहार पूरे छत्तीसगढ़ में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, इस त्योहार में माताएं एवं बहने अपने पति अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु के लिए निर्जला उपवास रखती है, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री सिद्ध बाबा आश्रम में आश्रमिक माताएं एवं बहनों ने आकर निर्जला उपवास कर भगवान भोलेनाथ जी का विधिवत पूजन कर एवं पूज्य स्वामी जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए , इस कार्यक्रम में समस्त कारिआम ग्रामवासी सेवा समिति आदि भक्तों का उपस्थिति रही। कार्यक्रम सम्पन्न होने पश्चात पूज्य स्वामी जी सभी श्रद्धालू भक्तों के साथ बरपाली आश्रम पहुंचे,पूज्य स्वामी जी के द्वारा आश्रम निरक्षण किया गाय,बरपाली आश्रम के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही। इसके पश्चात बेलगहना के लिए प्रस्थान किए ।आये हुये सभी आगंतुक श्रद्धालू भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किए।
