मुंगेली

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री ने जनसंपर्क विभाग के दो कर्मचारी सम्मानित हुये…

हरिपथमुंगेली – 17 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने जिला मुख्यालय मुंगेली स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इसी तारतम्य में उन्होंने जिला जनसंपर्क कार्यालय में कार्यरत जिला समन्वयक ताज अली अंसारी को सोशल मीडिया के माध्यम से शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और कम्प्यूटर आॅपरेटर महेन्द्र कुमार बंजारा को कार्यालय में उपस्थित रहकर समाचार कवरेज में विशेष योगदान देने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जिला जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक लक्ष्मीकांत कोसरिया एवं सहायक सूचना अधिकारी एस. आर चंद्राकर ने दोनों कर्मचारियों की प्रशंसा किये। इस अवसर पर संतोष कुमार कोरी, कोमल देवागंन, दिनेश कुमार साहू उपस्थित थे।

error: Content is protected !!