मुंगेली
पुलिस ने फरार वारंटी(आरोपी) को किया गिरफ्तार…

हरिपथ- मुंगेली– 19 सितंबर न्यायालय द्वारा आरोपी के विरुद्ध वारंट जारी होने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लालपुर थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर लालपुर में क्षेत्र में अपराध करने वाले उक्त 25 वर्षो से फरार आरोपी को गिरफ्तारी करने रवाना किया गया।
आरोपी के विरुद्ध लालपुर थाना में अपराध क्रम क्रमांक 97/18 आरोपी हरिप्रसाद 40 वर्ष पिता रामचरण निवासी पेंड्री तालाब के विरुद्ध धारा 363,366,342,376,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध था।
आरोपी को पुलिस ने बिलासपुर कोनी गुडाखु फैक्ट्री के सामने से गिरफ्तार कर लालपुर थाना लाया गया। आवश्यक कार्यवाही के बाद आरोपी हरिप्रसाद 40 वर्ष को जेल भेज गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी लक्ष्मण खूंटे, अयोध्या कोसले, मनीष गेंदले, सुनील भास्कर की भुमिका रही है