वनाचंल में सर्प दंश से महिला की जान चली गई…स्वास्थ्य सेवा सवालों में ??

हरिपथ ★लोरमी (एटीआर)–दुजराम की ग्राउंड रिपोर्ट●● 11 अगस्त वनांचल में एक वनवासी महिला की सर्प दंश की शिकार हो गयी। गाँव मे घण्टो उपचार कराते रहे,जब तबियत बिगड़ी तो निजी अस्पताल में ईलाज के बाद रिफर कराने के दौरान मृत्यू हो गई। परिजनों ने खुड़िया चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया है।
पुलिस एवं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार एटीआर में ग्राम बिसौनी में राजमनी एक्का 27 वर्ष पति आशिक एक्का को गुरुवार की सुबह 4 बजे जहरीला साँप ने काट लिया। परिवार वालों ने जानकारी होने पर गाँव मे ही इलाज कराते रहे,जब सुबह लगभग 10 बजे तबियत बिगड़ी तो निजी हॉस्पिटल में ग्राम बम्हनी ले गये। गुरुवार की दोपहर लगभग 3 बजे महिला को गनियारी अस्पताल रिफर किये तो एम्बुलेंस में जाने से पहले अचानक उक्त महिला की मृत्यू हो गयी।
गौरतलब है,कि सुदूर वनाचंल में जिस गाँव मे घटना हुई है,वहाँ तक एम्बुलेंस पहुँच पाना असंभव है,वनांचल में वनवासी सरकारी स्वास्थ अमला का पहुँचना किसी चुनौती से कम नही है? वर्षा ऋतू में स्वास्थ्य जैसे आवश्यक सेवा इस सुदूर क्षेत्र में सरकारी तंत्र एमरजेंसी में क्यों नही पहुँच पाती ये सवाल सालों से बना हुआ है? पिछले वर्ष गर्भवती महिला को चार पाई में बिठाकर नदी पार करवाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

11 अगस्त को मृतिका के परिजनों ने खुड़िया चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने ग्राम में घटना स्थल पहुँच कर पंचनामा कर शव को पीएम के लिए रवाना किये। पुलिस ने मामला में मर्ग कायम कर घटना की विवेचना कर रही है।