मेडिकल व्यसायिक के आंख में मिर्च पाउडर डालकर लूट की कोशिश,आरोपी युवक की ग्रामीणों ने जमकर ख़ातिरदारी किये.. पुलिस आरोपी को लेकर अस्पताल पहुँची…

हरिपथ –मुंगेली ◆ 24 जून ग्राम राजपुर में शुक्रवार को शाम 5 बजे एक अज्ञात बाईक सवार युवक ने मेडकिल व्यवसायिक के आंख में केमिकल व मिर्च पाऊडर झोंककर लूट की कोशिश किया। आरोपी युवक राहगीरों की हाथ लगी। ग्रामीणों ने जमकर खातिरदारी किये। मौके पर पुकिस पहुँचकर घटना स्थल से आरोपी युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

ग्राम राजपुर में 23 जून की सन्ध्याकाल में एक बाइक सवार युवक गाँव अचानक ही गाँव के मेडीकल व्यपारी गोकुल यादव के आँख में मिर्च पाउडर डालकर लूटने की कोशिश किया। आस पड़ोस के ग्रामीण इस हरकत देख लिये और आरोपी युवज को धरदबोचा लिये। इसके बाद भीड़ ने युवक जमकर धुलाई किये। इस घटना की सूचना लालपुर पुलिस को दी । पुलिस ने आरोपी युवक के पहचान ग्राम भालुखोंद्रा निवासी ललित उम्र 20 वर्ष पिता अनिल टोंडे जे रूप हुई। सूचना पर लालपुर थाना के राजपुर पहुँचकर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर लोरमी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र 50 बिस्तर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिये भर्ती कराये है। फिलहाल पुलिस कार्यवाही कर रही है।