मुंगेली
ग्राम छाता में आग लगने से पांच घर जले तीन ग्रामीण गंभीर रूप से झुलसे,घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,घटना स्थल में अग्निशमन वाहन पहुँची….

हरिपथ ◆ मुंगेली ◆ 17 जून लालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम छाता का 5 बजे का ग्रामीण ग्राम पंचायत छाता है जहा आग लगने के बाद बाइक में लगी आग पेट्रोल लिंक होने के बाद दो गैस सिलेंडर हवा भी हुआ बलास्ट बड़ी दुर्घटना होने से टली बताया जा रहा है तीन लोगो गंभीर रूप से घायल उपचार के लिए मुंगेली जिला अस्पताल एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी अनुसार देवचरण कुर्रे रामचरण कुर्रे ,नरोत्तम कुर्रे ,सुखलाल कुर्रे सित्तू कुर्रे सभी एक ही परिवार की बताई जा रही है कि उस उक्त घटना घटी जिस समय गांव में चीख मच गई कई घर जलकर हुआ खाक मिली जानकारी के अनुसार घरों में लगी आग लोग अपने घरों से हुवे बेघर अनान फानन में फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंची फिर आग में काबू पाया गया मौके पर पहुंचे लालपुर पुलिस भी मौके पर पहुंचे।