Crime/policeछत्तीसगढ़न्यूजमहिलाएंमुंगेली/लोरमी

पत्नी खाना बनाने में देर की..पति ने पेट मे बेरहमी से मारी लात !महिला की अस्पताल में मौत! आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

महिलाओं के ऊपर घरेलू हिंसा आज भी हो रहा है। वनाचंल में एक गृहणी के पेट मे इस लिए मारपीट किया गया क्योंकि खाना बनाने में देरी हो गया। मामूली बात पर महिला की जान पर बन आई।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैरइरादतन हत्या के धारा के तहत गिरफ्तार किया है।

हरिपथलोरमी– 16 सितंबर वनांचल के सुदूर ग्राम लमनी में एक 39 वर्षीय अधेड़ ने खाना बनाने में देर कर रही हो करके बेरहमी से पत्नी की पेट पर लात मार दी। पत्नी की एक दिन बाद गौरेला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।

आरोपी

खुड़िया चौकी क्षेत्रान्तर्गत चौकी प्रभारी सत्येंद्र पूरी गोस्वामी ने बताया कि 7 सितंबर को ग्राम लमनी में मेकिन यादव 36 वर्ष पति बनस कुमार यादव को गौरेला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। जिसकी महिला की मृत्यू 8 सितंबर की सुबह 8 बजे दम तोड़ दिया। जीरो में कायम के बाद मामला विवेचना के लिए खुड़िया चौकी रिफर किया गया। 

मर्ग जांच कर खुड़िया पुलिस ने बताया कि 7 सितंबर मृतिका मेकिन यादव 36 वर्ष अपने निवास लमनी में खाना बना रही थी।आरोपी पति बनस यादव 39 वर्ष पिता जगतराम यादव ने खाना बनाने में देर कर रहे हो करके मृतिका के पेट मे बेरहमी से लात से पिटाई कर दिया। मेकिंन दर्द से सिहर गई वही बैठ गयी। शाम को दर्द बर्दाश्त नही हुआ तो गौरेला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। डाक्टरो के प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे दिन 8 सितंबर की सुबह 8 बजे महिला ने दम तोड़ दिया।

खुड़िया पुलिस ने जांच उपरांत  आरोपी पति बनस कुमार यादव के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया है।

चौकी प्रभारी सत्येंद्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि मर्ग जांच उपरांत आरोपी पति के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

error: Content is protected !!