लोरमी

स्वास्थ्य शिविर के आयोजनों से लोगो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है – सागर सिंह बैस, तीन सौ लोगों ने शिविर में परीक्षण एवं परामर्श लिये…

हरिपथलोरमी10 जून नगर के सीता पैलेस में प्रकाश मेडिकल स्टोर के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुंगेली कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस सामिल होकर शिविर का हिस्सा बनकर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। कार्यक्रम का अध्यक्षता रामकुमार केशरवानी ने किया। तीन सौ से अधिक लोगो ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया एवं निःशुल्क दवा के साथ गम्भीर रोगियों को परामर्श लिये।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर के आयोजनों से लोगो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है और इसके साथ निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ भी होता है, निश्चित ही इस शिविर के आयोजनकर्ता मिंटू छाबड़ा जी बधाई के पात्र है ,जिन्होंने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया।

शिविर में निशुल्क जांच शिविर में दांतों की बीमारी बालों से संबंधित समस्याएं चेहरे का सुंदरीकरण नसों का दर्द, हाथ पैर दर्द ,जकड़न, दाद खुजली चर्म रोग की परेशानी कमजोरी महिलाओं का मानसिक अनियमिता व कमजोरी सहित अन्य का निशुल्क जांच किया गया। इस शिविर में डॉ राजीव सखूजा हड्डी एवं नस दर्द रोग विशेषज्ञ, डॉ एम एलकाना चर्म रोग विशेषज्ञ (सर्जन) टी एल एम हॉस्पिटल बैतलपुर, डॉ आराधना दांत एवं कॉस्मेटिक विशेषज्ञ बिलासपुर, डॉ वंदना एल्काना, डॉ एमटी मिंज स्त्री रोग विशेषज्ञ ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जांच की। इस दौरान शिविर के आयोजक जशबीर छाबड़ा, मिंटू छाबड़ा, बंटी छाबड़ा, लाड़ो छाबड़ा,  नूतन गुप्ता,  संजय त्रिपाठी, कृष्णा सोनी, घनश्याम खत्री, नन्दकिशोर अग्रवाल,  नागेश गुप्ता, मोनू यादव, महेश जायसवाल, अजय जायसवाल, हरीश देवरस, मुकेश कश्यप, आदि छाबड़ा सहित अन्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर गुरु सिंह सभा के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने समाजिक एवं पत्रकारों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!