
हरिपथ–लोरमी-16 जनवरी आने वाले त्रिस्तरीय चुनाव एवं नगरी निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र जिला पंचायत,जनपद सदस्यों एवं नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों ने बड़ी संख्या में उम्मीदवारी करने वाले दावेदारों से बायोडाटा जमा कराया गया। नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 13 एवं पार्षद के लिए 60 से अधिक लोग सामने आए है।
क्षेत्रीय विधायक अरुण साव के कार्यालय में चुनाव प्रभारी किशोर राय ने नगरी निकाय एवं पंचायत से भाजपा से उम्मीदवारी करने वाले लोगो का बायोडाटा जमा कराया। इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकायो एवं टीकटार्थियो का जमावड़ा लगा रहा।

मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका अध्यक्ष के लिए 13 लोगो ने आवेदन दिया है,जिसमें पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अंजना देवी दास, सुजीत वर्मा, अंकिता गिरी गोस्वामी, अशोक जायसवाल, अशोक साहू, अविष यादव, बादल मौर्य, तामेश्वर साहू, कमलेश श्रीवास, यशवंत कुमार दास,अजय दास, श्याम प्रजापति ,हितेश सपरिया,मुकेश जायसवाल

सहित नरेंद्र गिरी गोस्वामी नगर के आत्मानंद स्कुल में बतौर व्याख्याता पदस्थ है,जिन्होंने बीजेपी पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी किया है। उनका कहना है,कि पार्टी उन्हें नगर पालिका का उम्मीदवार बनाता है, तो वे शिक्षक पद से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ेंगे। यह बात जमकर वायरल हो रहा है।

लोरमी भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील यादव ने बताया कि नगर पालिका में 13 लोगो ने अध्यक्ष पद के लिए बायोडाटा जमा किये है,वही 18 वार्डो में लगभग 60 लोगो ने आवेदन जमा किया। जिला एवं जनपद सदस्यों के दावेदारों की लिस्टिंग एकत्रित किया जा रहा है।