क्राईम /पुलिसन्यूजमुंगेली/लोरमीलापता

तालाब में ग्रामीण की लाश मिलने से फैली सनसनी.. पुलिस जांच में जुटी..

हरिपथ,लोरमी– 8 अगस्त ग्रामीण की लाश तालाब में मिलने से गाँव मे हड़कंप मच गया है।  पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विबेचना में जुट गयी है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8 अगस्त को 7 बजे  ग्राम बैगाकापा ग्रामीणों ने सूचना प्राप्त हुआ,कि गाँव के सार्वजनिक तेली  तालाब में एक ग्रामीण की शव पानी है। पुलिस ने घटना स्थल पंहुचकर शिनाख्त   देवकुमार बंजारा 45 वर्ष पिता श्याम लाल बंजारा निवासी  ग्राम बैगाकापा के रूप में हुई।

ग्रामीणों एवं परिजनों ने बताया कि अधेड़ देवकुमार बंजारा (उम्र 45 वर्ष), पिता श्यामलाल बंजारा नहाने या शौच के घर से निकला था,उसी दौरान तालाब में डूबने की आशंका जताये है। उन्होंने बताया कि मृतक को मिर्गी जैसे रोग से पीड़त था! ग्रामीणों ने आशंका जताई है,पानी उतने के समय मिर्गी का दौरा पड़ने से  पानी मे डूब गए होंगे! उक्त ग्रामीण की मौत किस हालत में हुई और कैसे हुई ये जांच का विषय है। 

लालपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को बाहर निकालकर पंचनामा कार्यवाही के बाद पीएम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 50 बिस्तर अस्पताल रवाना किया गया। कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फ़िलहाल पुलिस मामला में मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गयी है।

error: Content is protected !!