जिला सत्र न्यायालयन्यूजमुंगेली

तृतीय नेशनल लोक अदालत में कुल 14582 प्रकरण निराकृत…

हरिपथ:मुंगेली-इस वर्ष के तृतीय नेशनल लोक अदालत में कुल 14582 प्रकरण निराकृत हुए तथा 1,10,87,852 (एक करोड़ दस लाख सतासी हजार आठ सौ बावन रूपये) /- अवार्ड राशि रही।वर्ष 2025 के तृतीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13.09.2025 को जिला न्यायालय, तहसील न्यायालय, एवं राजस्व न्यायालय, जिला मुगेली में किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार जिला न्यायालय मुंगेली में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ 10:30 बजे  गिरिजा देवी मेरावी, जिला न्यायाधीश मुंगेली द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तथा परिसर में उपस्थित एक वृद्ध महिला एवं पुरूष पक्षकार जो अपने आपसी विवाद के निपटारे हेतु उपस्थित हुये थे उनके हाथों से भी दीप प्रज्ज्वलित कराकर पक्षकारों को आपसी सामन्जस्य एवं सौहार्द्रपूर्ण जीवन व्यतीत करने का संदेश पहुंचाया गया। न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया था जिसमें पक्षकारों का स्वास्थय परीक्षण किया गया।

कंचन लता आचला सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली ने बताया कि जिले में नेशनल लोक अदालत हेतु न्यायिक में 06 खंडपीठ एवं राजस्व में कुल 08 खंडपीठ कुल 14 खंडपीठ का गठन किया गया है। सभी खण्डपीठों में 20,029 प्रकरण प्रस्तुत किये गये थे जिसमें से 16,099 प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत खण्डपीठों द्वारा किया गया। तथा 1,10,87,852 (एक करोड़ दस लाख सतासी हजार आठ सौ बावन रूपये) /- राशि अवार्ड पारित किया गया।

नेशनल लोक अदालत में सफलता की कहानी यह रही कि पति पत्नि का विवाह 12 वर्ष पूर्व संपन्न हुआ। पत्नि को पति के द्वारा मारपीट कर परेशान किया जाता था। पत्नि ने पति के विरूद्ध मामला कोर्ट में प्रस्तुत किया। दिनांक 13.09.2025 को जज व अधिवक्ताओं के समझाने पर मामला कुटुम्ब न्यायालय में समाप्त हुआ। इसी प्रकार भाई बहन के मध्य हुए गाली गलौच, जान से मारने के धमकी का मामला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुंगेली में 2 वर्ष से चल रहा था तो आपस में समझाइस होकर मामला को नेशनल लोक अदालत में समाप्त कराया एवं बारात में डी.जे. बाजा के साथ नाचने में हुए विवाद से मारपीट गाली गलौच का मामला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 2022 से लंबित था, जिसे न्यायालय व अधिवक्ता के समझाइस से मामला नेशनल लोक अदालत के माध्यम से आपसी राजीनामा से समाप्त किया गया।

error: Content is protected !!