मुंगेली

अपर कलेक्टर के चेम्बर में घुसा चार पैर वाला अदरौली, रेस्कयू टीम ने परिसर से सुरक्षित पकड़कर बाहर निकाला….

हरिपथमुंगेली ◆ 5 जुलाई आज आफिस टाइम में जिला कलेक्टर कार्यालय के अंदर अपर कलेक्टर चेंबर में एक चार पैर वाला अदरौली (सांप) घुस गया। अधिकारी जब अंदर पहुँचे तो देखकर सहम गए। वनविभाग की रेस्कयू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला।

आज आफिस टाइम में अपर कलेक्टर के चेम्बर में विषैले चार पैर वाला अदरौली सरीसृप घुस जिससे कलेकटोरेट परिसर में हड़कंप मच गया। आनन फानन में अधिकारी के चेंबर से उक्त जीव बाहर निकालने वनविभाग के रेस्कयू टीम को सूचित किये। रेस्कयू टीम ने फौरन अपर कलेक्टर के चेम्बर में अदरौली सरीसृप को बाहर निकाले। एक बड़ा हादसा होने से बच गया लेकिन लापरवाही भी खुलकर सामने आ गई। गौरतलब है,की एक सप्ताह पूर्व ग्राम धरमपुरा के एक आंगनबाड़ी केंद्र में 19 सपोले सहित 20 अविकसित जहरीले सांप के अंडे को रेस्कयू किया गया था। इस पर लोगो की अलग अलग प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहें है।

error: Content is protected !!