ग्राम सारिसताल, बिजराकछार क्रिकेट स्पर्धा व ग्राम झझपुरी कला में आयोजित साहू समाज के कार्यक्रम में शामिल हुई जनपद उपाध्यक्ष खुशबू

हरिपथ न्यूज -लोरमी..27 मार्च आज लोरमी क्षेत्र बीके विभिन्न कार्यक्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव ग्राम झझपुरी कला में साहू समाज के द्वारा आयोजित माता कर्मा जयंती एवं आदर्श विवाह में बतौर अतिथि सामिल होकर वर वधु को आशीवार्द दिए। सारिसताल, बिजराकछार क्रिकेट स्पर्धा बतौर मुख्य अतिथि सामिल हुये।
ग्राम पंचायत झझपुरि कला में भक्त माता कर्मा जयंती और सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में खुशबू आदित्य वैष्णव सम्मिलित हुई। जिसमे 13जोड़े नव दांपत्य जीवन में परिणय सूत्र में बंधे। जिसमें समस्त साहू समाज के सहित पारस नाथ साहू, पदारथ साहू, जैजैराम साहू, जयराम साहू, छोटकू साहू, गीता साहू, ईश्वर साहू, प्यारे साहू, संजय साहू, सुखनंदन साहू, भागवत साहू, जितेंद्र साहू, गौकरण साहू, रामप्रसाद साहू, परसराम, सुरेश कुमार , घनश्याम, अमरनाथ, नारायण, सुभाष, जैतराम, आजूराम, कमलेश, सेवाराम साहू और समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत सारिसताल में क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबला में जनपद उपाध्यक्ष श्रीमति खुशबू आदित्य वैष्णव सम्मिलित हुई। स्पर्धा में बरेला और सारिसताल के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया ,जिसमें बरेला की टीम ने जीत हासिल की। इस अवसर पर उन्होंने विजयी टीम को ट्राफी व पुरुसककृत किये। कार्यक्रम में जनपद सदस्य मध्यम पटेल, पूर्व जनपद सदस्य विष्णुदत्त पटेल, सुशील ध्रुव, रूपेंद्र पटेल, तिलक पटेल, तुलेश पटेल, चंद्रहास जायसवाल, चिरंजीव पटेल, धर्मेंद्र सेन सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।
वनांचल ग्राम पंचायत बिजराकछार के आश्रित ग्राम परसहा पारा में चैत्र नवरात्र के पंचमी के अवसर पर जस गीत प्रतियोगिता का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में किया गया ,जिसमें जिला समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव सम्मिलित हुई, साथ ही ग्राम के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य नीलू ढीमर कोषाध्यक्ष और अन्य सदस्यगण सहित बड़ी संख्या युवा ग्रामवासी उपस्थित रहे।