मुंगेली

धनगांव में किसान के मकान में आग लगने से दस बकरी दो भैंस दर्दनाक मौत…जानवरों के कंकाल देखकर सहमे ग्रामीण ?

हरिपथमुंगेली◆ 17 अगस्त जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी में स्थित धनगांव में एक किसान के खपरैल युक्त मकान में अचानक आग लगी जिसमें दस बेजुबान बकरियां एवं दो मवेशी की जान चली गई।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत धनगांव चलान निवासी महेश यादव के घर में आग लगने से दो भैंस और 10 बकरियां जलकर मौत हो गए? घटना बीती देर रात की बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि घर में जानवर रहने की जगह पर मच्छर से बचने धुवा किया गया था,जिसके कारण आग लगा गांव में मृत जानवरो के कंकाल देखकर हड़कम मच गया। गौरतलब है,कि रात होने के कारण किसी भी प्रकार की कोई बीच बचाओ नही हो पाया ग्रामीण महेश यादव को गाँव मे ढांढस बधाने बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे। परिजन विलाप रहें है। ग्रामीणों ने किसान के लिये मुवायजा की मांग कर रहे है। वही हादसे देखकर लोगो की आंखे नम हो जा रही है।

error: Content is protected !!