लोरमी

कारीडोंगरी भंडारे में सामिल हुये-चरण दास मंहत

हरिपथ न्यूज . लोरमी.. 28 मार्च ग्राम कारिडोंगरी में राजीव युवा मितान क्लब के नेतृत्व में महामाया मंदिर के पास माता का भंडारा का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि विधानसभा के अध्यक्ष चरण दास महंत के रूप में शामिल हुये। उन्होंने आयोजन की प्रशंसा कर ग्राम बोडतरा में कांगेस नेत्री मायावती सिंह के यहाँ जलपान ग्रहण किये इस दौरान ग्राम कारिडोंगरी में अटल श्रीवास ,थानेश्वर साहू, सागर सिंह बैस सहित राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष सदस्यों से मुलाकात किये । मायारानी सिंह ने चरण दास महंत घर पहुँचने पर धन्यवाद ज्ञापित किये। मजिसमें लोरमी विधानसभा समन्वयक राहुल सिंह, ,जागेश्वरी वर्मा, विद्यानंद चन्द्राकर, गुलाबाबाई, शोभा,जाकिर हुसैन, हेमिन मंगेशकर ,स्मृति लहरे , पुरूषोत्तम मार्को बजरंग बंजारा,डोंगल यादव ,दिलीप बंजारा, रवि जयसवाल, आस्तिक ठाकुर, उमेश लहरे,राजेश रजक ,रमेश यादव,मनोज पांडेय,गंगा , संत टोण्डेय,राम गोपाल ,अमित ,पुरुषोत्तम, सकीरा, संतोष, ,
दुर्जन मार्को,दीपक चंद्राकर सहित अन्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!