लोरमी

हाईवा की बैटरी चोरी करने वाले आरोपी को लोरमी पुलिस ने किया गिरफ्तार….

हरिपथलोरमी ◆ 3 अगस्त ग्राम मसना में हाईवा वाहन से बैटरी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विनोद चंद्राकर को थाना में उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 31 जुलाई को म हाईवा क्रमांक सीजी 10 आर 0491 को ड्राइवर बसंत साहू द्वारा लाकर घर के सामने खड़ा कर चला गया सुबह देखने पर हाईवा के दो नंग बैटरी कीमती ₹11000 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए कि 3 अगस्त को प्रार्थी को पता चला कि हाईवा में लगे दोनों चोरी की गई बैटरी को ग्राम ठरकपुर निवासी कमल प्रसाद द्वारा बिक्री करने हेतु मनीराम को पूछ रहा है, जो मनीराम द्वारा सूचना प्रार्थी को देने पर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक मुंगेली के द्वारा चोरी प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करने आवश्यक निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा तिवारी और पुलिस अधिकारी माधुरी धिरही के मार्गदर्शन पर थाना लोरमी द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आरोपी कमल निषाद /रमेश निषाद उम्र 28 वर्ष साकिन ठरकपुर थाना लोरमी हाल मुकाम रामसागर पारा वार्ड क्रमांक 1 कोरबा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरेंडम लिया गया जो दिनांक घटना को चोरी करना स्वीकार किया जो आरोपी कमलनिसाद द्वारा अपने घर में छुपा कर रखें चोरी किए गए दोनों बैटरी को पेश करने पर कमल निषाद द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने से 3 अगस्त को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में पुक्कल सिंह नरेश यादव दिलीप साहू शेष नारायण कश्यप जितेन ठाकुर विनोद ओगरे रवि डाहीरे की अहम भूमिका रही।

error: Content is protected !!