छत्तीसगढ़न्यूजबिलासपुर

यादव समाज ने युवक- युवती विवाह के लिए लक्ष्य रखा…

हरिपथबिलासपुर– 22 दिसम्बर इमली पारा के यादव भवन में यादव एकता समिति  के द्वारा  समजिक  बैठक आयोजित  कर युवक युवती परिचय सम्मेलन सम्बन्ध में आवश्यक चर्चा किया गया।

समिति ने बताया कि वैवाहिक ग्रुप के माध्यम से अभी तक 3 सौ से ज्यादा कि शादी लग चुका है । 2025 में यादव समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में कार्यक्रम को लेकर विशेष रूप से बैठक हुआ।

यादव एकता समिति बिलासपुर छ.ग के द्वारा प्रमुख रूप इस बैठक में संभाग अध्यक्ष शंकर यादव ने बताए कि आने वाले दिन में 2025 में यादव समाज का युवक युवती की शादी लगाने के 400 सौ से अधिक  शादी लगाने का संकल्प लिए।

इस अवसर पर  वैवाहिक ग्रुप यादव एकता समिति बिलासपुर छ.ग के द्वारा, शरद यादव संरक्षक मनीष यादव,अक्षय यादव, रमेश यादव वीरेंद्र यादव, सतीश यादव नंदकिशोर यादव,पवन यादव,महेश यादव आशुतोष यादव,मनीष यादव लक्ष्मी नारायण यादव,परदेशी यादव,मनीराम यादव गोपाल यादव श्रीमति,राजेश्वरी यादव ,ज्योति यादव,मंजू यादव,ममता यादव,गीता यादव,रेखायदाव,चंद्रकला यादव,जानकी यादव ममता यादव,जानकी यादव,सरिता यादव,किरण यादव राजकुमारी यादव, रंजिता यादव सहित  यादव समाज के लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!