लोरमी

9 दिन बाद जगन्नाथ पहुँचे अपने श्रीधाम, रथ को खींचने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़…

हरिपथलोरमी ◆ 28 जून नगर में बहुदा यात्रा में महाप्रभु श्री जगन्नाथ, दाऊ वलभद्र और देवी सुभद्रा मौसी के घर से नौ दिनों के बाद देवस्थल शिवघाट मंदिर तक श्रद्धालुओं ने रथ खींचकर हर्षोल्लास के साथ शिवघाट मंदिर पहुँचे। 

 28जून  दोपहर 12 बजे प्रभु की रथ तुलाराम/ श्रवण गुप्ता के निवास स्थान से पुजन  आरती पश्चात निकलकर शिवघाट मंदिर पहुंची।  इस दौरान 9 दिवस तक  उपलक्ष्य में भंडारा का आयोजन रखा गया है, भंडारा समय सायं 7 बजे से 8:30 तक सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किये। इस अवसर पर महंत विवेकगिरी महराज सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!