मुंगेली

दसवीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले तीन छात्राओं को 15-15 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि ककेक्टर ने प्रदान किया….

हरिपथमुंगेली– 08 सितम्बर विभिन्न शासकीय स्कूलों से शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 10वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 03 छात्राओं को 15-15 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया। इनमें कु. मिनाक्षी साहू, कु. लक्ष्मी रात्रे और कु. दिव्या साहू का नाम शामिल है।।

कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट में तीनों छात्राओं को निजी कम्पनी की ओर से छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। निजी कम्पनी क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड और क्रेडिट एक्सेस इंडिया फाउण्डेशन के अधिकारी ने बताया कि कम्पनी द्वारा कार्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिट के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले छात्राओं को यह राशि छात्रवृत्ति के रूप में आगे की शिक्षा के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर भारत भूषण शर्मा, मगेश मिश्राम, प्रसन्ना माथी, महेन्द्र उपाध्याय और छात्राओं के परिजन उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!