लोरमी

युवक की पेड़ कटाई करते समय पैर फिसलकर नीचे गिरा,अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया, पुलिस मामले की जांच में जुटी….

हरिपथलोरमी- 7 अगस्त नगर में एक युवक की नीलगिरी पेड की कटाई करते निचे गिरकर दर्दनाक मौत हो गुई! पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया।

पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार 7 अगस्त दोपहर 2 बजे अनुसार अपने मोहल्ले डबरी पारा में नीलगिरी पेंड पर वार्ड 2 निवासी मोहम्मद ईरशाद 19 वर्ष पिता मोहम्मद इस्लाम अंसारी डगाल के टूटे हुये हिस्से को छटाई करने चढ़ा था,की अचानक पैर फिसलने ने जमीन पर गिर गया। नीचे खडे स्थानीय लोगो ने पेंड से गिरते देखकर वाहन से नगर के 50 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया,जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मोहल्ले में मातम छाया हुआ है!

मृतक

जांच अधिकारी एएसआई सन्तोष लोधी ने बताया कि मामले में धारा 174 जफ दर्ज कर शव की पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है।

error: Content is protected !!