मुंगेली

संविदा पद की भर्ती हेतु संशोधित मेरिट सूची जारी

हरिपथमुंगेली ◆ 31 मई जिले के विकासखण्ड मुंगेली एवं विकासखण्ड पथरिया के अंतर्गत रिक्त संविदा पद तकनीकी विशेषज्ञ, अभियांत्रिकी, डब्लूडीटी सदस्य यांत्रिकी एवं डब्लूडीटी सदस्य समूह विकास के भर्ती हेतु उप संचालक कृषि में गठित स्क्रूटनी दल द्वारा दावा-आपत्ति उपरांत प्रथम मेरिट सूची 08 मई को जारी किया गया था, मेरिट सूची जारी होने के उपरांत अभ्यर्थी द्वारा आपत्ति किये जाने पर आवेदन की पुनः जांच कर संशोधित मेरिट सूची जिले के वेबसाईट पर अपलोड किया गया है।

error: Content is protected !!