लोरमी

वनांचल में जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने गांव में चौपाल लगाकर सुनी वनवासियों की समस्या…

हरिपथलोरमी ◆ वनांचल क्षेत्र के गांव में जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने कांगेस कार्यकर्ताओं के साथ वनवासियों की सुध लेने पहुंची। ग्राम के उन्होंने पेड़ की छांव के नीचे चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनी और संबंधित विभाग के अफसरों को तत्काल निराकरण नियम अनुसार कार्रवाई के लिए निर्देश दिये। लेखनी चंद्राकर ने भेंट मुलाकात के लिऐ ग्राम पंचायत कठुतिया, मलकछरी, भूतकछार, झिरिया, सरगढ़ी क्षेत्र की सघन दौरा किये। ग्रामीणजनों से चर्चा कर उनकी समस्यों से अवगत हो कर निराकरण व अधिनस्थ अधिकारियों को फोन लगा कर जल्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। उनके साथ हेमीन मंगेशकर जनपद सदस्य ,रितु ,बिंदु यादव एवं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थिति रहे।

error: Content is protected !!