क्राईम /पुलिसन्यूजलोरमी
महिला से छेडख़ानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल….

हरिपथ–लोरमी-12 जून चिल्फी थाने क्षेत्र में एक युवती से अश्लील छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफतार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।
चिल्फी थाना प्रभारी सत्येंद्र पूरी गोस्वामी ने बताया कि थाना चिल्फी के अपराध क्रमांक 91/2024 धारा 457,354,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस ने दबिश देखे आरोपी ग्राम सिलतरा निवासी इन्द्र ध्वज खांडे को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है,जिसे न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया।