क्राईम /पुलिसन्यूजबिलासपुर

पीड़िता से नजदीकी बढ़ाकर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने आरोपी (अधिवक्ता) को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल…


बिलासपुर@हरिपथ– 4 नवम्बर कोर्ट आने-जाने के दौरान अधिवक्ता ने पीड़िता से नजदीकी बढ़ाकर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने पर महिला ने शादी के दबाव डालने पर आरोपी ने गाली गलौच मारपीट कर पीड़िता का मोबाईल को तोड़ा।रिपोर्ट के 12 घंटों के भीतर आरोपी पवन अवस्थी पिता राम प्रसाद अवस्थी उम्र 45 वर्ष निवासी नंदेश्वर मंदिर के पास चांटीडीह थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर छ.ग. को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

पुलिस ने मामले का संक्षिप्त विवरण बताया  कि प्रार्थीया ने दिनांक 02.11.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके पति के साथ पूर्व में हुये विवाद का प्रकरण न्यायालय में चल रहा था जिससे कोर्ट आना-जाना करती थी, कोर्ट आने-जाने के दौरान अधिवक्ता पवन अवस्थी से जान पहचान हुआ था, जान पहचान के बाद पवन अवस्थी शादी करके पत्नि बनाकर रखने का झूठा आश्वासन देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा जिसे शादी करने के लिए कहने पर गाली गलौच कर हाथ झापड़ मुक्का से मारपीट कर मोबाईल को तोड़ दिया है, पीड़िता के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।

घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराने पर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिये। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक  (शहर) बिलासपुर  जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन/सरकंडा  निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक प्रदीप आर्या के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी पवन अवस्थी को रिपोर्ट के महज 12 घंटों के भीतर दिनांक 03.11.2025 को थाना -सरकंडा, जिला-बिलासपुर (छ.ग.)अप0 क्र.- 1543/2025, धारा – 69, 296, 115(2), 351(2), 324(4) बीएनएस के तहत विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

error: Content is protected !!
Latest