
हरिपथ:लोरमी-3 नवम्बर चिल्फी थाना के अंतर्गत ग्राम भस्करा में गौ वंश का कटा हुआ सिर मिला है, पुलिस मामले में जुर्म दर्ज कर विवेचना कर रही है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 जनवरी की सुबह ग्राम भस्करा में ग्रामीणों ने एक घर के सामने गौवंश का कटा हुआ सिर देखा। जिसके बाद यह खबर आग की तरह गांव में फैली, सरपंच एवं ग्रामीणों ने घटना की जानकारी डिंडोरी पुलिस चौकी में दी।

इधर हिंदू संगठन भी मौके पर पहुंच गए, जानकारी मिलने पर लोरमी एसडीओपी हरविंदर सिंह, चिल्फी थाना प्रभारी रघुवीर चंद्र और डिंडोरी चौकी प्रभारी मनक ध्रुव पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल ग्राम भस्करा पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की। पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सा विभाग की टीम बुलाई गई, पशु चिकित्सकों ने गौ वंश के सिर का पोस्टमार्टम किया जिसमें सिर को धारदार हथियार से काटने की पुष्टि हुई। डॉक्टर के अनुसार गौ वंश की उम्र एक से डेढ़ महीने बताई जा रही है, प्रारंभिक पीएम रिपोर्ट में गौ वंश का सिर 24 घंटे के भीतर ही काटने जैसी प्रतीत हो रहा है। घटना की प्रारंभिक जांच के बाद डिंडोरी पुलिस चौकी में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 325 बीएनएस 4,10 छत्तीसगढ़ पशु कृषक अधिनियम2004 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

डिंडौरी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश बघेल ने कहा गौवंश का जो सिर कटा हुआ मिला है उसकी उम्र मात्र एक से डेढ़ माह है, सिर से इस्मेल नहीं आ रहा था इसलिए गौवंश को एक घंटे पहले ही काटा गया है।

एसडीओपी- हरविंदर सिंह ने बताया कि मामले में डिंडोरी पुलिस चौकी में अपराध दर्ज कर लिया गया है, आरोपी अभी अज्ञात है, पुलिस विवेचना जारी है।




