राईसमिल से ट्रक में 25 टन चावल लोडकर चंपत होने वाले आरोपी को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार..

हरिपथ:बिलासपुर / तखतपुर-31 दिसम्बर ट्रक मे 25 टन चावल लोड कराकर बिहार भागने वाले आरोपी को तखतपुर पुलिस ने बिहार से आरोपी -अमरनाथ चौधरी पिता स्व जोगेन्द्रर चौधरी उम्र 50 साल निवासी ग्राम धंधुआ बिचलाटोला चौकी बहसी थाना जन्दाहा जिला वैशाली बिहार धारा- 316 (3)BNS के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस ने मामले का संक्षिप्त विवरण बताया कि ब्रजेश कुमार सिंह दिनांक 08.11.2024 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि नवरंग राईस मिल तखतपुर से वाहन ट्रक क्रमांक बीआर 01 जीएम 7496 का चालक अमरनाथ चौधरी 25 टन चावल को टक में लोड कराकर गडहनी आरा बिहार के लिये रवाना हुआ जो डिस्टलारीज एण्ड बाडलर्स प्रा० लि० युनिट-3 डिस्टीलरी डिविजन विलेज़ देवरी गडहनी आरा भोजपुर बिहार न पहुंचाकर उक्त 25 टन चावल को गबन कर दिया जिसकी रिपोर्ट सत्यम रोड लाइनस रायपुर द्वांसपोर्ट के संचालक बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट पर अपराध धारा 316 (3) बीएनएस कायम कर मामला गम्भीर अपराध होने पर उसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी। टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये , पूर्व में घटना में प्रयुक्त ट्रक बीआर 01 जीएम 7496 को सुरत्जा पेट्रोल पंप चकसिंकदर बिहार से जप्त किया गया था। परन्तु घटना के आरोपी अमरनाथ चौधरी फरार हो गया था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु मुखबिर की सूचना, तकनिकी साक्ष्यो सीडीआर व टावर लोकेशन के आधार पर तखतपुर पुलिस की टीम पुन: हाजीपुर बिहार पहुचकर आरोपी अमरनाथ चौधरी को गिरफतारी किया। जो अपने मेमोरेण्डम मे चावल को बिहार के किसी दुकान में 06 लाख रूपये में बिकी करना बताया, चावल की बिकी रकम 5 लाख 99 हजार रूपये को अपनी लडकी की शादी में खर्च कर देना और चावल की बिकी रकम का शेष 1000 रूपये होना बताया । आरोपी ट्रक बीआर 01 जीएम 7498 के चालक अमरनाथ चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।



