मवेशी तस्करी:पुलिस ने 34 रास (बछड़े) तस्करी करते आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल अन्य आरोपी फरार.

हरिपथ,लोरमी– 17 जुलाई पुलिस ने 34 रास (बछड़े) मवेशियों को पैदल हाँककर तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। तस्करी में शामिल अन्य आरोपी फरार है।

मिली जनकारी के अनुसार बुधवार को अवैध रूप से क्षेत्र से मवेशी को भुखे प्यासे हाकते पीटते हुए ले जाते पाये जाने पर आरोपी कुमार अँचल 50 वर्ष पिता स्व सिरदारी अँचल उम्र 50 निवासी विचारपुर थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली छग नगर के द्वारा कॉलेज के पास रोड में आरोपी अपने एक अन्य साथी मन्नू निवासी बेड़ापारा के साथ मालिक अनिल निवासी बेडापारा के कहने पर 34 नग मवेशियोँ को बारघाट बाजार गौरेला पेण्ड्रा की ओर ले जा रहे है जिसे बुचड़खाने के व्यापारियोँ से बेचना है. अन्य साथी मन्नू को लोगो के द्वारा देखने पर वहां से भाग जाना बताया, आरोपी कुमार अँचल के कब्जे से 34 नग मवेशी बछड़ा बैल को गवाहोँ के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अप.क्र. 438/25 धारा छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10, पशु के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 पजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया न्यायायिक रिमांड मिलने से जेल दाखिल किया गया।

ज्ञात हो कि बुधवार को तड़के सुबह क्षेत्र के शिवसेना के रामलला श्रीवास, ब्लॉक अध्यक्ष दीपक श्रीवास, रोहित साहू जिला उपाध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह राजपूत डिंडौरी ब्लॉक अध्यक्ष, मधुसूदन श्रीवास देवरहट जोन प्रभारी अमृत पटेल व अन्य शिवसैनिक युवको को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति के द्वारा 34 मवेशियों को बेदरदी से पिटाई करते हुये ले जा रहे है, तस्करी के आशंका में मुख्य मार्ग पास युवको ने आरोपी को रोककर पूछे तो उल्टा पुल्टा जवाब देने लगें। जिसके बाद स्थानीय पुलिस थाना में सूचना देकर अवगत कराया गया।

पुलिस ने दिखाई सक्रियता-थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए उक्त आरोपी से पूछताछ प्रारम्भ किये उन्होंने बताया कि पास के ग्राम गोड़खामहि बाजार से 34 मवेशियों को खरीदी कर ग्राम बेड़ापारा से पेंड्रा की ओर ले जा रहे थे,उसी दौरान धरे गए। पुलिस ने सक्रियता के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव, निर्मल घोष ,शेष नारायण कश्यप , देवी चंद नवरंग, अनिल कश्यप की सामिल रहे।
एसडीओपी नवनीत पाटिल ने बताया कि 34 मवेशी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है,अन्य फरार है,जिनकी पतासाजी किया जा रहा है।