लोरमी

सतनाम कल्याण समिति बंधवा  को लालपुर धाम में शेड निर्माण के लिये धर्मजीत सिंह ने 25 लाख विधायक निधि से देने की घोषणा…

हरिपथलोरमी 23 जून को सतनाम कल्याण समिति बंधवा के सभी पदाधिकारियों एवम सतनामी समाज के वरिष्ठजनों ने आज ग्राम बंधवा  में विधायक डॉ धर्मजीत सिंह से मुलाकात की और लालपुर धाम जहां लगभग 60 साल से गुरुघासी दास की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष मेले का आयोजन होता है। उस पवित्र स्थान पर एक शेड की आवश्यकता के बारे में चर्चा की जिसे विधायक ने गंभीरता से विचार किया और तत्काल ही 25 लाख के शेड निर्माण की स्वीकृति विधायक निधि से देने की घोषणा किये।

इसके पूर्व भी विधायक धर्मजीत सिंह ने द्वारा लालपुर धाम को तहसील के दर्जा लालपुर धाम में स्वामी आत्मानंद स्कूल तहसील भवन अधिवक्ताओं के लिए बैठने के लिए भवन की सौगात भी दी है। जिस पर समस्त सतनामी समाज के लोगो ने विधायक का आभार व्यक्त किया और शेड के लिए 25 लाख की स्वीकृति तत्काल प्रदान करने पर खुशी जाहिर की।।

इस अवसर पर सतनामी कल्याण समिति बंधवा के अध्यक्ष गोटिया  फणीश्वर पाटले , श्याम लाल खांडे ,  राजमहंत भुवनेश्वर पात्रे, रामेश्वर बंजारे, स्वारथ दिवाकर, गोवकरण भास्कर , महंत गोवर्धन जांगड़े ,संतप्रसाद पात्रे, रोहित घृतलहरे ,संदीप भार्गव जी,हरीश लॉटरी ,राजेंद्र टंडन, गोकुल पंडित ,मनोज पात्रे ,भूषण भंडारी ,कमरू बंजारे जी तिरिथ खूटे जी,रमेश डहरिया ,पूर्ण दास ,गुलाब अनंत ,दिनेश कुर्रे ,विजय कमलेश ,रविंद्र कुर्रे जी,जितेश गीतलहरे ,ओजस्वी अंचल ,पिंटू दिवाकर ,पूर्वास पाटले ,महेश पाटिल जी,डॉ पराग जी,संतोष घृतलहरे ,ओंकार दास पाटले ,रितेश्वर पाटले ,संजय बांधी ,बीराजू सोनवानी जी,रंजीत बंजारे ,लोकेश्वर पाटले ,भोलेश्वर पाटले,उमाशंकर ,मालिक राम,रिजु दास मोहले ,पंडित भेला गर्व ,करणदास खांडे ,फागूराम भास्कर, भगत बघेल ,अमृत,हेमंत खांडे सहित अन्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!