नवाडीह होली मिलन में सामिल हुये अटल, प्रमोद, लेखनी चन्द्राकर

हरिपथ न्यूज ◆ लोरमी●●● 17 मार्च ग्राम नवाडीह में होली मिलन समारोह मुख्य अतिथि पर्यटन बोर्ड अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,जिला सहकारी बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष
प्रमोद नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनु चंद्राकर, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष खुशबू आदित्य वैष्णव अतिथि शामिल हुये।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अटल श्रीवास्तव ने कहा कि भुपेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में आत्मानन्द स्कुल की शिक्षा स्तर को ऊँचाईयो पर पहुचाने का कार्य किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चन्द्राकर ने कहा कि सरकार की दूर दृष्टि सोंच ही है,किसानों के धान की वाजिब कीमत देकर किसानों को अव्वल दर्जे में खड़ा करना चाहती है। नये तकनीकी ज्ञान से किसानों को फसल में फायदा होगा। किसान खुशहाल होगा तो देश और राज्य तरक्की और विकास होगा। ये सिर्फ राज्य की कांगेस सरकार ही कर सकती है।
प्रमोद नायक ने कहा इस वर्ष धान खरीदी ने देश में नये कीर्तिमान स्थापित किया है। भुपेश सरकार राज्य में एथेनाल की कारखान स्थापित कर नये उपक्रम से राज्य को देश मे छतीसगढ़िया मॉडल पेश किया जो अपने आप मे सबसे बड़ी उपलब्धि है।
कार्यक्रम में उर्मिला यादव , लता वैष्णव एल्डरमैन, गनेशिया जनपद पंचायत सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण व कांगेस के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।


