लोरमी
केशरवानी वैश्य समाज का होली मिलन


हरिपथ न्यूज ◆लोरमी●● केशरवानी वैश्य नगर सभा के द्वारा दिनांक 7 मार्च को रात्रि 9:00 बजे केशव प्लाजा के पास नहर के पास होलिका दहन कर विधिवत पूजन अर्चन कर एक दूसरे को बधाई दिये। दूसरे दिन 8 मार्च को सायं 6:00 बजे सीता पैलेस में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे कराओके सॉन्ग, डांस एवम स्वल्पाहार रखा गया था।
इस अवसर में रामकुमार केशरवानी,लक्ष्मी गुप्ता,नूतन गुप्ता,परमेश्वर गुप्ता,परमानंद विजयलक्ष्मी केशरवानी,श्रवण पूजा गुप्ता,संदीप कविता केशरवानी,आनंद सारिका गुप्ता, सालिक एकता केशरवानी, टेकचंद प्रियंका गुप्ता, महावीर वर्षा केशरवानी,विकास स्वेता केशरवानी,अमित बबली गुप्ता, नेहा गुप्ता,रीना गुप्ता, देवेंद्र केशरवानी, सौरभ गुप्ता, आनंद गुप्ता, कृष्णा गुप्ता सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहें।
