
हरिपथ-लोरमी – 29 दिसम्बर पुलिस ने जुआ खेल रहे 10 आरोपियों के विरुद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्यवाही। आरोपियों के कब्जे से कुल 61030/- नगद , 04 नग मोटरसाईकल एवं 10 नग मोबाईल की जप्त की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना लोरमी द्वारा ग्राम तुलसाघाट में दबिश देकर जुआ खेल रहे 05 आरोपी 1) महेन्द्र सिंह चौहान, 2) बलराम सिंह, 3) संदपी कश्यप, 4) पुरूषोत्तम यादव, 5) राजेश साहू के कब्जे से राशि 30500/- रूपये, 02 नग मोटर साईकल कीमती 95000/- रूपये एवं 05 नग मोबाईल कीमती 22700/- रूपये, कुल कीमती 148200/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार थाना लोरमी ग्राम तुलसाघाट नर्सरी के पास दबिश देकर जुआ खेल रहे 05 आरोपी 1) अमन खरे, 2) संतोष सत, 3) विजय काठले, 4) मुकेश पाठक, 5) भगऊराम जायसवाल के कब्जे से राशि 30530/- रूपये, 02 नग मोटर साईकल कीमती 65000/- रूपये एवं 05 नग मोबाईल 13800/- रूपये कुल कीमती 109330/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।