लोरमी

राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय में एम कॉम द्वितीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिये एकदिवसीय सेमीनार का आयोजन …

हरिपथलोरमी◆ 27 मई राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय में विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार एम कॉम द्वितीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों के किए एकदिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बाह्य परीक्षक के रूप में शासकीय महाविद्यालय कोतरी के प्रो कृष्ण कुमार जायसवाल उपस्थित रहें।

कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्य डॉ एन के ध्रुवे ने माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया तदुपरांत राष्ट्रगान एवं राजकीय गीत सामूहिक रूप से प्रस्तुत किया गया। इसके बाद वाणिज्य विभाग के प्रो डॉ आर एस साहू ने विद्यार्थियों की वर्षभर की अकादमिक गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने आगे बताया कि विद्यार्थियों ने वित्त,शेयर,बजट, -वस्तु और सेवा कर, लेखा, व्यापार प्रबंधन, मानव संसाधन, सांख्यिकी, विपणन, अर्थशास्त्र, सूचना प्रणालियाँ इत्यादि विषयो पर असाइनमेंट तैयार किया हैं जो कि आगामी सेमेस्टर परीक्षा के लिए उपयोगी हैं। उद्बोधन की कड़ी में प्रो नरेंद्र सलुजा ने कहा कि-सेमीनार विद्यार्थियों की प्रतिभा को उभारने में सहायक सिद्ध होता हैं किंतु कोरोना काल से ही विद्यार्थियों का मस्तिष्क ऑनलाइन मोड में हैं विद्यार्थियों को यह ध्यान में रखना चाहिए कि ऑफलाइन मोड से मुख्य परीक्षाएँ आरम्भ हो चुकी हैं अतः विद्यार्थियों को तन-मन से एकाग्रचित्त होकर आगामी सम सेमेस्टर परीक्षा की तैयारी में जुड़ जाना चाहिए।

प्राचार्य डॉ ध्रुवे ने कहा कि -सेमीनार से विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति कौशल में वृद्धि होती हैं।अभिव्यक्ति का अर्थ विचारों के प्रकाशन से है। व्यक्तित्व के समायोजन के लिए मनोवैज्ञानिकों ने अभिव्यक्ति को मुख्य साधन माना है। इसके द्वारा मनुष्य अपने मनोभावों को प्रकाशित करता तथा अपनी भावनाओं को रूप देता है। श्री आर के श्रीवास्तव ने कहा कि-व्यक्तित्व व्यक्ति के सामाजिक, शारीरिक, मानसिक तथा संवेगात्मक संरचना का योग है जो इच्छाओं, रुचियों, आदर्शों व्यवहारों, तौर-तरीकों, ढंगो, आदतों, स्वभावों तथा लक्षणों के रूप में प्रकट किया जाता है। वर्तमान शिक्षा का मुख्य उद्देश्य व्यक्तित्व का स्वस्थ संतुलित तथा सर्वांगीण विकास करना है इस विकास का आधार अभिव्यक्ति क्षमता ही हैं।इसके बाद विद्यार्थियों ने अपने असाइनमेंट के विषय के आधार पर अपने अपबे विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!