लोरमी

गोडखाम्ही में हितग्राही कार्ड का अभियान खुशबू के आतिथ्य में प्रारंभ…हितग्राही कार्ड के माध्यम से कांग्रेस पार्टी का 56 लाख घरों तक पहुंचने का लक्ष्य 

हरिपथलोरमी – 4 अगस्त को  ग्राम पंचायत गोंड खाम्ही में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव खुशबू वैष्णव , लोरमी विधानसभा के अध्यक्ष आकाश वैष्णव, दिल्ली से आए हुए  कबीर झा और अतुल पांडे  के नेतृत्व में ,युवा कांग्रेस के कार्याकर्ताओ के द्वारा हितग्राही कार्ड अभियान की शुरुआत की गई। छत्तीसगढ़ विकास मॉडल को हर एक व्यक्ति तक ले जाने के लिए हितग्राही कार्ड अभियान प्रारंभ किया गया हैं।

खुशबू वैष्णव

जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव ने बताया कि प्रदेश में एक भी व्यक्ति अगर सरकारी योजना का हितग्राही नहीं बन पाया तो उनको जोड़ने का अभियान है, हितग्राही कार्ड अभियान। 9090029090 रजिस्ट्रेशन नंबर लॉन्च करके लोगों तक डिजिटली भी पहुंच रही है सरकार।

 भूपेश सरकार अपनी हितकारी योजनाओं के लिए। इस बार का चुनाव कांग्रेस पार्टी विकास के मुद्दे पर, अपनी सरकार के कामकाज पर लड़ने जा रही है। हितग्राही कार्ड कैंपेन कांग्रेस पार्टी के डोर टू डोर भेंट मुलाकात का शुभारंभ है। 

इस अभियान के शुभारंभ के अवसर पर समस्त लोगों को हमारे छत्तीसगढ़ में  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा चल रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से लोगों को बताया गया तथा साथ ही सभी लोगों को यह भी बताया गया कि जितनी भी योजनाएं हैं कम से कम चार से पांच योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति ले रहा है तो व्यक्तियों तक पहुंच कर हमें सरकार की योजनाओं के बारे में प्रत्येक व्यक्ति को बताना है और उन्हें हितग्राही लाभान्वित करना है।

इस अभियान के शुभारम्भ में —आदित्य वैष्णव, संदीप वैष्णव, ग्राम पंचायत गोंड खाम्ही की सरपंच रत्ना काठले ,प्रीति श्रीवास ,प्रकाश वैष्णव, स्वाति ठाकुर रमेश ध्रुव, सेरु ,अनामिका, दिनेश वैष्णव आरिफ खान, जितेंद्र वैष्णव, शेषनारायण साहू ,रामकुमार साहू, राकेश वैष्णव ,आदित्य सिंह ध्रुव, करम दास पाटले , पिरु पाटले, मंगलू डेहरिया, नीलू धीमर, रामकुमार साहू ,सुनील कुमार पटेल ,दुर्वासा पाटले, मनीष पाटले, अरुण कुमार मिरी, मिथिलेश पाटले ,देवा वैष्णव, सुनील बंजारा, रामनिवास पटेल, हे राम पटेल ,माया पाटले ,ओम प्रकाश सेन, आदित्य पाटले, सोहन सिंह, राकेश कुमार टंडन, अंबिका श्रीवास, किशन साहू, सुरेश कुमार साहू, आरिफ मलिक, अतुल यादव ,नीलेश साहू ,कमलेश साहू ,डोम यादव, गोपाल पाटले, हितेश सिंघारे, भरत यादव ,राजू दुलारे ,किशन निषाद ,पवन कुमार तिवारी ,चेतन पाटले, राज नामदेव ,सूरज चौरसिया ,तारण दास बघेल, मनोज कुमार बंजारे, दिलीप साहू, सुमंत साहू ,भगवती कुर्रे ,गजेंद्र कुमार साहू ,देवेश वैष्णव ,मोहनलाल मौर्य इत्यादि समस्त कर्मठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!