मुंगेली

तारमिस्त्री परीक्षा हेतु आवेदन 30 अप्रैल एवं स्वामी आत्मानंद स्कूलों में संविदा भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन 31 मार्च को…..

हरिपथ न्यूजमुंगेली…29 मार्च मुंगेली, लोरमी, पथरिया के आत्मानन्द स्कूलों में सविंदा भर्ती के लिये 31 मार्च को दस्तावेज सत्यापन को होगा। ऊर्जा विभाग के अंतर्गत माह-जुलाई में तारमिस्त्री परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके लिए परीक्षा हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक होगी।

मुंगेली 29 मार्च जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाउपारा मुंगेली, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल पथरिया और महंत जगन्नाथ दास शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल लोरमी में संविदा भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन जिला कलेक्टोरेट स्थित आगर सभाकक्ष क्र. 247 में 31 मार्च को प्रातः 10.30 बजे किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि संविदा भर्ती हेतु सूची का अवलोकन वेबसाईट मुंगेली.जीओव्ही.इन पर किया जा सकता है। उन्होंने अभ्यर्थियों को अपने समस्त शैक्षणिक मूल दस्तावेजों के निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होने कहा है।

तारमिस्त्री परीक्षा हेतु आवेदन 30 अप्रैल तक

मुंगेली 29 मार्च छत्तीसगढ़ शासन, ऊर्जा विभाग के अंतर्गत माह-जुलाई में तारमिस्त्री परीक्षा आयोजित की जाएगी। संभागीय अनुज्ञापन समिति के सचिव ने बताया कि परीक्षा हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। इस हेतु निःशुल्क आवेदन फार्म और आवश्यक जानकारी के लिए जिले के आवेदनकर्ता कार्यालय कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक, छत्तीसगढ़ शासन बिलासपुर, प्रथम तल ‘‘यूडीएम हास्पिटल बिल्डिंग’’ होमगार्ड कैम्पस के पास, कुदुदण्ड बिलासपुर में कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!