छत्तीसगढ़पुलिसलोरमी

अधेड़ की लाश फांसी में लटकते मिली,पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेवचना में जुटी

हरिपथ-लोरमी– 26 अक्टूबर नगर के समीपस्थ ग्राम पेंड्रीतलाब (एन) में एक अधेड़ की लाश घर के म्यार में लटकते हुये मिलने से गाँव मे हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुटी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर को सुबह 7 बजे ग्राम पेंड्रीतलाब (एन) निवासी मृतक के पुत्र उमेंद्र 20 वर्ष पिता मुरली धुव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पिता मुरली उम्र 50 वर्ष पिता गंगाराम धुव  ने घर बरामदे में फांसी लगा लिया है।

 पुलिस ने घटना स्थल पहुँचकर लाश को पंचनामा कर पीएम के लिए रवाना किया। पुलिस ने बतया की मृतक की मानसिक हालत ठीक नही था, बीते रात 10 से 12 बजे जब सभी लोग सो रहे थे,तो मृतक फांसी पर लटक गया। जब परिजन देररात लघुशंका के लिए उठे तो बरामदे के म्यार में उसकी लाश लटक रही थी।बतया जा रहा है,मृतक के लडका एवं एक पुत्री है। प्रशिक्षु  डीएसपी जितेंद्र ने मामले में मर्ग कायम कर विवेवचना में लिया गया है।

error: Content is protected !!